scriptFastest Century in IPL: प्रियांश ने तोड़ा विराट कोहली और ईशान किशन का रिकॉर्ड, देखें आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड | fastest-century-in-ipl-by-indians-priyansh arya leaves ishan-kishan-virat-kohli-mayank agarwal-behind-pbks vs csk | Patrika News
क्रिकेट

Fastest Century in IPL: प्रियांश ने तोड़ा विराट कोहली और ईशान किशन का रिकॉर्ड, देखें आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

Priyansh Arya IPL Journry: दिल्ली की गलियों से निकलकर देश के सबसे बड़े क्रिकेट मंच आईपीएल तक पहुंचने वाले प्रियांश आर्या ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने मात्र 39 गेंदों में शतक ठोक दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए।

भारतApr 08, 2025 / 09:35 pm

Vivek Kumar Singh

Priyansh Arya IPL century
Fastest IPL Hundred by Indian Players: प्रियांश आर्या का नाम अब कई सालों तक कोई नहीं भूलेगा। अगर कोई भूल भी गया तो चेन्नई सुपर किंग्स तो जरूर याद रखेगी। मंगलवार को मुल्लांपुर में चेन्नई के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के टॉप 5 बल्लेबाजों को 10 रन के आंकड़े को भी नहीं छूने दिया, इसमें श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस जैसे विश्वस्तरीय बल्लेबाज शामिल थे, जिन्होंने अकेले अपने दम पर इंटरनेशनल मैचों में टीम को जीत दिलाई है। इन बल्लेबाजों को तो चेन्नई के गेंदबाजों ने पस्त कर दिया लेकिन 22 साल के एक युवा खिलाड़ी के सामने घुटने टेक दिए।

दिल्ली से आईपीएल तक का सफर

प्रियांश के जुनून ने सपनों को हकीकत में बदला। दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान खींचा और फिर IPL के दरवाज़े खुद के लिए खोल दिए। 2024 की दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश ने 6 मैचों में 342 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक और एक नाबाद शतक शामिल था। उन्होंने स्पिनरों को स्वीप और तेज़ गेंदबाज़ों को पुल-हुक के जरिए बखूबी खेला। सबसे चर्चित पारी रही मुकुंद नगर टाइगर्स के खिलाफ 107* रन की पारी, जिसमें उन्होंने अकेले दम पर मैच पलट दिया।
इस पारी को देखकर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ट्रायल्स के लिए बुलाया। मुंबई में हुए ट्रायल्स में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल जैसे गेंदबाज़ों के खिलाफ जमकर शॉट्स खेले। कोचिंग स्टाफ उनके गेम से काफी प्रभावित हुआ। आईपीएल 2025 की नीलामी में 30 लाख में पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदा। प्रियांश ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसी पारी खेली कि विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मुरली विजय और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूट गया। वह युसूफ पठान के बाद सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। प्रियांश ने 39 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया।

IPL इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों के सबसे तेज शतक

  • यूसुफ पठान 37 गेंद बनाम मुंबई इंडियंस
  • प्रियांश आर्या 39 गेंद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • ईशान किशन 45 गेंद बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • मंयक अग्रवाल 45 गेंद बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • मुरली विजय 46 गेंद बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • विराट कोहली 47 गेंद बनाम पंजाब किंग्स

IPL इतिहास में सबसे तेज शतक

30 गेंद – क्रिस गेल (RCB) बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013
37 गेंद – यूसुफ पठान (RR) बनाम MI, मुंबई, 2010
38 गेंद – डेविड मिलर (KXIP) बनाम RCB, मोहाली, 2013
39 गेंद – ट्रैविस हेड (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
39 गेंद– प्रियांश आर्य (PBKS) बनाम CSK, मुल्लांपुर, 2025

Hindi News / Sports / Cricket News / Fastest Century in IPL: प्रियांश ने तोड़ा विराट कोहली और ईशान किशन का रिकॉर्ड, देखें आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो