मैच के बाद उनपर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाय गया। चलिए जानते हैं ऐसा क्या है उनके सेलिब्रेशन में जो रेफरी को पसंद नहीं आ रहा है। ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ एक अनोखा जश्न है जो उन्होंने क्रिकेट मैदान पर विकेट लेने के बाद किया। इसमें वे अपने हाथों से एक काल्पनिक नोटबुक खोलने और उसमें कुछ लिखने का इशारा करते हैं, जैसे कि बल्लेबाज का “चालान काट” रहे हों। यह सेलिब्रेशन पहली बार वेस्टइंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स द्वारा लोकप्रिय हुआ था, लेकिन दिग्वेश ने इसे अपने अंदाज में अपनाया।
पंजाब के खिलाफ भी ऐसे ही मनाया जश्न
इससे पहले 2 अप्रैल 2025 को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए दिग्वेश राठी ने पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद यह सेलिब्रेशन किया। इस दौरान वे प्रियांश के पास गए और नोटबुक स्टाइल में जश्न मनाया। अंपायरों को यह असम्मानजनक लगा, और उन पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भी इसकी आलोचना की। 3 दिन बाद यानी 5 अप्रैल 2025 को उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में नमन धीर को आउट करने के बाद फिर से यह सेलिब्रेशन दोहराया। इस बार बीसीसीआई ने सख्ती दिखाते हुए उन पर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया। यह जश्न दिग्वेश के लिए चर्चा का विषय बन गया, लेकिन बार-बार नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें जुर्माना और आलोचना का सामना करना पड़ा। यह आईपीएल के नियम 2.5 के तहत अपमानजनक माना गया, जो खिलाड़ियों के बीच सम्मान और अनुशासन बनाए रखने पर जोर देता है।