scriptDigvesh Rathi Celebration: क्या है दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन, जिसकी वजह से इस बार लगा दोगुना जुर्माना | digvesh rathi notebook celebration against mumbai indian naman dhir fined for 50 percent of match fee | Patrika News
क्रिकेट

Digvesh Rathi Celebration: क्या है दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन, जिसकी वजह से इस बार लगा दोगुना जुर्माना

LSG vs MI: लखनऊ सुपरजायंट्स के फिरकी गेंदबाज दिग्वेश राठी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इकाना स्टेडियम में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन खर्च किए और नमन धीर का विकेट चटकाया।

भारतApr 05, 2025 / 02:25 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 Digvesh Rathi Celebration
Digvesh Rathi Fined Again: दिग्वेश राठी के खिलाफ शख्त फैसला लेते हुए BCCI ने उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जु्र्माना लगा दिया है। आखिर उनके सेलिब्रेशन में ऐसा क्या है, जो मैच रेफरी को पसंद नहीं आ रहा है। बता दें कि यह लगातार दूसरा मैच है, जब उनपर विकेट सेलिब्रेट करने की वजह से फाइन लगाया गया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिग्वेश ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च किए और 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर को पवेलियन की राह दिखाई और फिर अपने चिर परिचित अंदाज में विकेट हासिल करने पर जश्न मनाया

संबंधित खबरें

मैच के बाद उनपर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाय गया। चलिए जानते हैं ऐसा क्या है उनके सेलिब्रेशन में जो रेफरी को पसंद नहीं आ रहा है। ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ एक अनोखा जश्न है जो उन्होंने क्रिकेट मैदान पर विकेट लेने के बाद किया। इसमें वे अपने हाथों से एक काल्पनिक नोटबुक खोलने और उसमें कुछ लिखने का इशारा करते हैं, जैसे कि बल्लेबाज का “चालान काट” रहे हों। यह सेलिब्रेशन पहली बार वेस्टइंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स द्वारा लोकप्रिय हुआ था, लेकिन दिग्वेश ने इसे अपने अंदाज में अपनाया।

पंजाब के खिलाफ भी ऐसे ही मनाया जश्न

इससे पहले 2 अप्रैल 2025 को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए दिग्वेश राठी ने पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद यह सेलिब्रेशन किया। इस दौरान वे प्रियांश के पास गए और नोटबुक स्टाइल में जश्न मनाया। अंपायरों को यह असम्मानजनक लगा, और उन पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भी इसकी आलोचना की। 3 दिन बाद यानी 5 अप्रैल 2025 को उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में नमन धीर को आउट करने के बाद फिर से यह सेलिब्रेशन दोहराया। इस बार बीसीसीआई ने सख्ती दिखाते हुए उन पर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया।
यह जश्न दिग्वेश के लिए चर्चा का विषय बन गया, लेकिन बार-बार नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें जुर्माना और आलोचना का सामना करना पड़ा। यह आईपीएल के नियम 2.5 के तहत अपमानजनक माना गया, जो खिलाड़ियों के बीच सम्मान और अनुशासन बनाए रखने पर जोर देता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Digvesh Rathi Celebration: क्या है दिग्वेश राठी का नोटबुक सेलिब्रेशन, जिसकी वजह से इस बार लगा दोगुना जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो