आठ महीने पहले ही टीम इंडिया से थे जुड़े
अभिषेक नायर का कार्यकाल 8 महीने पहले टीम इंडिया के साथ शुरू हुआ था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें टीम प्रबंधन के एक सदस्य की ओर से ड्रेसिंग रूम से खबरें लीक किए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद बीसीसीआई ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए कोच अभिषेक नायर के अलावा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की छुट्टी कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि अभिषेक नायर का कार्यकाल जून में समाप्त होना था, लेकिन टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई ने बदलाव का फैसला लिया।
गौतम गंभीर संग KKR में कर चुके हैं काम
पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल की समाप्त हो गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाने की जिम्मेदारी दी, तब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े अपने सपोर्ट स्टाफ को भी अपने साथ जोड़ा था। IPL के पिछले सीजन गौतम गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे तब अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट सहयोगी स्टाफ रहे थे। हालाकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अभिषेक नायर पर सवाल उठने शुरु हो गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने सितांशु कोटक को सीमित ओवर के प्रारूप के क्रिकेट के लिए बल्लेबाजी कोच के तौर पर जोड़ा था, जिसके बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया था।