script‘मुझे 15 लाख रुपए नहीं, न्याय चाहिए….’ रेप पीड़िता बोली | serious allegation of rape on a police subedar in mp | Patrika News
छतरपुर

‘मुझे 15 लाख रुपए नहीं, न्याय चाहिए….’ रेप पीड़िता बोली

MP News: पीड़िता की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद महिला थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और मामले में आरोपी सूबेदार शारदा प्रसाद यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।

छतरपुरApr 14, 2025 / 01:38 pm

Astha Awasthi

allegation of rape

allegation of rape

MP News: एमपी के छतरपुर जिले में तैनात रहे एक पुलिस सूबेदार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप सामने आया है। आरोप लगाने वाली युवती ने पहले दबाव में हुए 15 लाख रुपए के समझौते को दरकिनार करते हुए न्याय के लिए संघर्ष किया और अंतत: पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। अब उस पर कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी वर्तमान में भोपाल में पदस्थ

पीड़िता की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद महिला थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और मामले में आरोपी सूबेदार शारदा प्रसाद यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। आरोपी वर्तमान में भोपाल में पदस्थ है, जिसके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।

ये है पूरा मामला

मामले की शुरुआत एक लर्निंग सेंटर से हुई। यहां पीड़िता की मुलाकात पुलिस लाइन छतरपुर में पदस्थ सूबेदार शारदा प्रसाद यादव से हुई। युवती का आरोप है कि सूबेदार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। काफी समय बाद पता चला आरोपी विवाहित है। जब विरोध किया तो मामला गंभीर हो गया और पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: एमपी में इन ‘अतिथि शिक्षकों’ को नहीं मिलेगा 25% आरक्षण का लाभ

परिजन ने किया समझौता, पीड़िता चाहती थी इंसाफ

मामला पहले भी पुलिस थाने तक पहुंचा था। उस वक्त युवती के परिजनों ने सूबेदार से 15 लाख रुपए लेकर समझौता कर लिया था। यह समझौता महिला थाना प्रभारी की मौजूदगी में हुआ था और लेन-देन की वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी, जिससे मामले को बंद मान लिया गया।
हालांकि, युवती के परिजन द्वारा समझौता राशि अपने पास रख लेने के बाद, पीड़िता ने फिर से पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा, जिसमें उसने बताया कि उसे न्याय चाहिए।

Hindi News / Chhatarpur / ‘मुझे 15 लाख रुपए नहीं, न्याय चाहिए….’ रेप पीड़िता बोली

ट्रेंडिंग वीडियो