बता दें कि, देशभर में सबसे ज्यादा गर्म राजस्थान के बीकानेर-बाड़मेर गुरुवार को 45.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया था। वहीं आज छतरपुर में तापमान 45.2 दर्ज किया गया। जो कि प्रदेश के साथ देशभर में सबसे गर्म रहा।
इधर, गर्मी का असर बढ़ता देख मौसम विभाग की ओर से लोगों को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सबसे गर्म नर्मदापुर था। यहां पर 43.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। रतलाम में 43.2 डिग्री रहा। गुना में 42.4 डिग्री, शाजापुर में 42.1 डिग्री, नरसिंहपुर-धार में 42 डिग्री, टीकमगढ़ में 41.5 डिग्री, सागर में 41.4 डिग्री, नौगांव, खजुराहो-मंडला में 41 डिग्री। ऐसे ही खरगोन में 40.6 डिग्री, खंडवा-दमोह में 40.5 डिग्री, रायसेन में 40.4 डिग्री और शिवपुरी में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।