scriptएमपी में पारा 45 डिग्री पार, देश भर में छतरपुर सबसे गर्म | mp weather Temperatures cross 45 degrees Chhatarpur is hottest in country | Patrika News
छतरपुर

एमपी में पारा 45 डिग्री पार, देश भर में छतरपुर सबसे गर्म

MP Weather: देशभर में मध्यप्रदेश का छतरपुर 45.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा।

छतरपुरApr 18, 2025 / 07:10 pm

Himanshu Singh

mp weather
MP Weather: मध्यप्रदेश में कड़कड़ाती धूप के साथ गर्मी ने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी रही है। प्रदेश में सबसे गर्म जिला छतरपुर रहा। यहां पर 45.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया। बीते दिन शाजापुर-सीहोर जिले में बारिश हुई थी।
बता दें कि, देशभर में सबसे ज्यादा गर्म राजस्थान के बीकानेर-बाड़मेर गुरुवार को 45.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया था। वहीं आज छतरपुर में तापमान 45.2 दर्ज किया गया। जो कि प्रदेश के साथ देशभर में सबसे गर्म रहा।
इधर, गर्मी का असर बढ़ता देख मौसम विभाग की ओर से लोगों को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सबसे गर्म नर्मदापुर था। यहां पर 43.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। रतलाम में 43.2 डिग्री रहा। गुना में 42.4 डिग्री, शाजापुर में 42.1 डिग्री, नरसिंहपुर-धार में 42 डिग्री, टीकमगढ़ में 41.5 डिग्री, सागर में 41.4 डिग्री, नौगांव, खजुराहो-मंडला में 41 डिग्री। ऐसे ही खरगोन में 40.6 डिग्री, खंडवा-दमोह में 40.5 डिग्री, रायसेन में 40.4 डिग्री और शिवपुरी में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Hindi News / Chhatarpur / एमपी में पारा 45 डिग्री पार, देश भर में छतरपुर सबसे गर्म

ट्रेंडिंग वीडियो