महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित महिला का आरोप है कि विवाह के बाद पति अंकित और ससुराल पक्ष का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। आए दिन विवाद होते रहे, और बात मारपीट तक पहुंच गई। इस संबंध में दीया ने ग्वालियर के महिला थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता का कहना है कि शादी के समय ससुराल वालों ने कोई दहेज नहीं मांगा था, लेकिन अब पैसों की मांग की जा रही है। इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। इतना ही नहीं, महिला ने यह भी बताया कि उसकी मां ने दूसरी शादी की थी, जिसकी जानकारी पहले ही अंकित को दे दी गई थी, इसके बावजूद अब वह इसी बात को लेकर ताने देता है। नौगांव पुलिस कार्रवाई ने करने का आरोप
पीड़ित महिला के मुताबिक उसने नौगांव थाना पुलिस से भी पहले शिकायत की थी, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। अब वह छतरपुर महिला थाना पहुंची है और उचित कार्रवाई की मांग की है। दीया ने भावुक होते हुए कहा कि वह अपने पति और परिवार के साथ अच्छे से रहना चाहती है, लेकिन उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।