यूथ हॉस्टल में कर रहे शुरूआत
केंद्रीय विद्यालय के संचालन के लिए यूथ हॉस्टल में जरूरी निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा ने अपनी सांसद निधि से पूरा किया। उन्होंने इसे अपनी क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए खजुराहो में शिक्षा के लिए आवश्यक कदम बताया। खजुराहो के यूथ हॉस्टल में केंद्रीय विद्यालय की आवश्यकता के मुताबिक सभी निर्माण कार्य जैसे कक्षाएं, लाइब्रेरी, हॉल और प्राचार्य रूम तैयार कर दिए गए हैं।
जमीन का आवंटन हुआ, स्थाई भवन भी बनेगा
राजस्व विभाग ने खजुराहो केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटित कर दी है। यह जमीन नगर के चितराई-बेनीगंज रोड पर चिह्नित कर आरक्षित कर दी गई है। केंद्र सरकार से बजट प्राप्त होते ही यहां विद्यालय के स्थाई भवन का निर्माण किया जाएगा, जिससे खजुराहो में शिक्षा की सुविधा और भी बेहतर हो सकेगी। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मनीष रूसिया ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के डिप्टी कमिश्नर ने खजुराहो का निरीक्षण किया। अस्थाई भवन और स्थाई भवन के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के बाद जुलाई माह से केंद्रीय विद्यालय में नियमित शिक्षा सत्र शुरू किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर के साथ विधायक ने किया भवन का निरीक्षण
जबलपुर से आए डिप्टी कमिश्नर एवं विद्यालय प्राचार्य के साथ-साथ विधायक अरविंद पटेरिया ने इस भवन का निरीक्षण किया। भवन विद्यालय संचालन के लिए लगभग तैयार हो गया है। उन्होंने पूरे भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया और विद्यालय प्राचार्य मनीष रूसिया भी उपस्थित रहे। इसी सत्र से कक्षाएं प्रारंभ किए जाने को लेकर भवन की फाइनल रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजी जाएगी।