छतरपुर. ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़ा में नौ माह की बालिका को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना रविवार रात को लगभग तीन बजे की है। बलदाऊ अहिरवार की नौ माह की बेटी भूमि अहिरवार रात को सो रही थी, तभी अचानक उसकी रोने की आवाज सुनकर मां जाग गई। जब मां ने देखा तो सांप ने बालिका को कई बार काट लिया था।
छतरपुर•Apr 01, 2025 / 11:00 pm•
Suryakant Pauranik
अस्पताल में बच्ची व उसके परिजन
Hindi News / Chhatarpur / सांप ने नौ महीने की बालिका को कई बार डसा, मौत