scriptसांप ने नौ महीने की बालिका को कई बार डसा, मौत | A nine month old girl was bitten multiple times and died | Patrika News
छतरपुर

सांप ने नौ महीने की बालिका को कई बार डसा, मौत

छतरपुर. ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़ा में नौ माह की बालिका को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना रविवार रात को लगभग तीन बजे की है। बलदाऊ अहिरवार की नौ माह की बेटी भूमि अहिरवार रात को सो रही थी, तभी अचानक उसकी रोने की आवाज सुनकर मां जाग गई। जब मां ने देखा तो सांप ने बालिका को कई बार काट लिया था।

छतरपुरApr 01, 2025 / 11:00 pm

Suryakant Pauranik

अस्पताल में बच्ची व उसके परिजन

अस्पताल में बच्ची व उसके परिजन

रात तीन बजे मां के साथ सोते समय नवजात को काटा

छतरपुर. ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़ा में नौ माह की बालिका को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना रविवार रात को लगभग तीन बजे की है। बलदाऊ अहिरवार की नौ माह की बेटी भूमि अहिरवार रात को सो रही थी, तभी अचानक उसकी रोने की आवाज सुनकर मां जाग गई। जब मां ने देखा तो सांप ने बालिका को कई बार काट लिया था।
फौरन, परिवार के लोग घबराए हुए बालिका को आनन-फानन में ईशानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस दुखद घटना से परिवारजन बेहद व्यथित हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Chhatarpur / सांप ने नौ महीने की बालिका को कई बार डसा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो