छतरपुर. पर्यटन नगरी खजुराहो में स्थित अति प्राचीन बघराजन माता का प्रसिद्ध मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल बन चुका है। यह मंदिर खजुराहो के जटकरा मार्ग पर एयरपोर्ट की सीमा में स्थित है, जहां देवी बघराजन की प्रतिमा वैष्णो माता की पिंडियों जैसे स्वरूप में विराजित है। इस मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना सालभर बना रहता है, लेकिन चैत्र नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़उमड़ पड़ती है।
छतरपुर•Apr 01, 2025 / 10:55 pm•
Suryakant Pauranik
मां की प्रतिमाएं।
Hindi News / Chhatarpur / मां वैष्णो देवी की पिंडियों से मेल खाती अतिप्राचीन खजुराहो की बघराजन माता