छतरपुर. भगवा थाना क्षेत्र के गोरखपुरा निवासी राणा (32) पर शनिवार देर रात शादी से लौटते समय 10 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। राणा अपने दोस्तों के साथ बाइक से लौट रहे थे, तभी वांकपुरा गांव के पास गुलाब सिंह के घर के सामने हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर राणा को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उनके सिर में 32 टांके आए हैं।
छतरपुर•Apr 14, 2025 / 07:32 pm•
Suryakant Pauranik
इलाज कराता युवक
Hindi News / Chhatarpur / युवक पर 10 लोगों ने किया जानलेवा हमला, सिर में लगे 32 टांके