scriptकोयम्बत्तूर कॉलेज के हॉस्टल में छात्र पर हमला, 13 छात्र निलंबित | Patrika News
चेन्नई

कोयम्बत्तूर कॉलेज के हॉस्टल में छात्र पर हमला, 13 छात्र निलंबित

Student Arrested

चेन्नईMar 24, 2025 / 07:03 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Student Arrested
कोयम्बत्तूर. कोयम्बत्तूर-पलक्लाड़ रोड पर एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्र पर जानलेवा हमला करने के बाद आक्रोश पैदा हो गया है। नेहरू कॉलेज के छात्रावास के अंदर हुई यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिससे लोगों में व्यापक निंदा हो रही है। जानकारी के अनुसार प्रथम वर्ष के छात्रों के एक समूह ने छात्र पर पैसे चुराने का आरोप लगाया व उसे रातभर प्रताडि़त किया। उसे घुटनों के बल बैठने, हाथ ऊपर उठाने और शारीरिक व मानसिक दोनों तरह से प्रताडि़त किया। पीडि़त छात्र की चीख-पुकार और गंभीर चोवों के बावजूद छात्रों ने प्रताडना घंटों तक जारी रखी। हमले के विचलित करने वाले वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है।
कॉलेज प्रशासन ने 13 छात्रों को निलंबित किया
आंतरिक जांच के बाद नेहरू कॉलेज प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल 13 प्रथम वर्ष के छात्रों को निलंबित कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीडि़त छात्र का इलाज चल रहा है, रिपोट्र्स के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
Student Arrested

Hindi News / Chennai / कोयम्बत्तूर कॉलेज के हॉस्टल में छात्र पर हमला, 13 छात्र निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो