scriptNEET परीक्षा में बार-बार हो रहे हैं असफल, MBBS नहीं करें ये कोर्सेज | Career Options In Medical Field other than MBBS bSc nursing b pharm are highest paying jobs | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

NEET परीक्षा में बार-बार हो रहे हैं असफल, MBBS नहीं करें ये कोर्सेज

Career Options In Medical Field: कई छात्र ऐसे हैं जो बार बार मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में असफल हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको MBBS के अलावा अन्य मेडिकल करियर ऑप्शन के बारे में बताएंगे-

भारतApr 05, 2025 / 04:14 pm

Shambhavi Shivani

Career Options In Medical Field
Career Options In Medical Field:  हर साल लाखों स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। टफ कंपटीशन और कम सीट्स (MBBS Seats) के कारण कई छात्र परीक्षा पास करने के बाद भी अच्छा कॉलेज नहीं ले पाते हैं। वहीं कई छात्र ऐसे हैं जो बार बार मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में असफल हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको MBBS के अलावा अन्य मेडिकल करियर ऑप्शन के बारे में बताएंगे- 

बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)

सबस पहले तो बात करें बीएससी नर्सिंग की, इस काम के बारे में आप जानते होंगे। नर्स का काम हेल्थ केयर डिपार्टमेंट में बहुत खास होता है। डॉक्टर को सहायता करने के अलावा मरीज की सेहत और रिकवरी का ध्यान रखना इस पेशे वाले लोगों की मुख्य जिम्मेदारी होती है। एक नर्स हॉस्पिटल, क्लिनिक, रिहैब सेंटर और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में काम करती है। इनकी सैलरी 2.5 लाख से 6 लाख और इससे अधिक भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें

12वीं के बाद Fighter Pilot कैसे बनें? जानिए शैक्षणिक योग्यता और पूरी प्रक्रिया

साइकोलॉजिस्ट (Psychologist) 

मनोवैज्ञानिक आज के समय में एक अच्छा करियर है। काम, करियर और पर्सनल लाइफ में बढ़ते तनाव के कारण हर व्यक्ति कभी न कभी अवसाद, चिंता या किसी प्रकार की मेंटल डिस्ऑर्डर का शिकार हुआ है। ऐसे में समय में मनोवैज्ञानिक जैसे विशेषज्ञ की जरूरत होती है। आज के समय में तो पुलिस थाना, स्कूल, बड़े-बड़े अस्पतालों में भी मनोवैज्ञानिक की जरूरत पड़ती है। मनोवैज्ञानिक की सैलरी सरकारी, प्राइवेट, स्थान, लोकेशन, फर्म आदि के अनुसार अलग-अलग होती है। सामान्य रूप से ये 3 लाख रुपये प्रति वर्ष से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की सैलरी शुरुआत में कमा सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

ये हैं MBA की टॉप 5 ब्रांच, एक बार जरूर देखें | Best MBA Courses

बीएससी बायोटेक्नॉलाजी (BSc Bio Technology)

बीएससी बायोटेक्नॉलाजी साइंस और तकनीक विषय का मिश्रण है। यह एक वोकेशनल कोर्स है, जिसकी पढ़ाई चार सालों की होती है। बायोटेक्नॉलाजी की पढ़ाई करने के बाद आप बायोटेक्नोलॉजिस्ट, फार्मास्यूटिकल्स, जेनेटिक इंजीनियरिंग और बायोइन्फॉर्मेटिक्स के रूप में काम कर सकते हैं। इनकी सैलरी 2.5 लाख से 5 लाख के बीच होती है। एकस्पीरियंस के साथ यह 15 लाख तक जा सकती है।

बी फार्मा (B. Pharma)

यदि आपको एमबीबीएस नहीं करना है तो आप पीसीबी (फिजिक्स+केमिस्ट्री+बायोलॉजी) विषय के साथ बी फार्मा की भी पढ़ाई कर सकते हैं। फार्मासिस्ट डॉक्टरों द्वारा निर्धारित की गई दवाओं को देते हैं। उनका काम मेडिसिन को स्टोर करना और दवाओं के रिएक्शन के बारे में लोगों को जागरूक करना होता है। फार्मासिस्ट लैब, फार्मेसी या किसी बड़े अस्पताल में काम करते हैं। इनकी सैलरी 2.5 लाख रुपये सालाना से 4 लाख के करीब होती है। 

Hindi News / Education News / Career Courses / NEET परीक्षा में बार-बार हो रहे हैं असफल, MBBS नहीं करें ये कोर्सेज

ट्रेंडिंग वीडियो