scriptसोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1 लाख के करीब पहुंचा गोल्ड | Gold price sets new record, gold reaches close to 1 lakh 10 grams | Patrika News
कारोबार

सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1 लाख के करीब पहुंचा गोल्ड

Gold Price Hike: बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। देशभर में सोना अब 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के बहुत पास पहुंच गया है।

भारतApr 21, 2025 / 07:50 pm

Shaitan Prajapat

Gold Price Hike: सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला, जिसने निवेशकों और आम उपभोक्ताओं दोनों को चौंका दिया। महज एक दिन में सोना 1,650 रुपये प्रति 10 ग्राम की छलांग लगाकर 99,800 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के इतने करीब पहुंची है।

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर, कमजोर अमेरिकी डॉलर, वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और सुरक्षित निवेश विकल्पों की तलाश ने इस तेजी को हवा दी है। अमेरिका द्वारा हाल ही में घोषित नए टैरिफ के कारण वैश्विक बाजारों में बेचैनी बढ़ी है। ऐसे में निवेशकों ने पारंपरिक रूप से सुरक्षित माने जाने वाले सोने की ओर रुख किया है, जिससे इसकी मांग और कीमत दोनों में बढ़ोतरी हुई है। कोटक महिंद्रा एएमसी के फंड मैनेजर सतीश डोंडापाटी ने कहा, ट्रेड टेंशंस, ब्याज दरों में संभावित कटौती, जियोपॉलिटिकल तनाव और डॉलर की कमजोरी जैसे कई फैक्टर मिलकर सोने की कीमतों को सपोर्ट दे रहे हैं।

दिल्ली के बाजार में भाव

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना सोमवार को 1,650 रुपये की तेजी के साथ 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,600 रुपये बढ़कर 99,300 रुपये पर पहुंचा। साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में करीब 20,850 रुपये यानी लगभग 26.41 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला। सोमवार को चांदी 500 रुपये की तेजी के साथ 98,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। शुक्रवार को इसका भाव 98,000 रुपये पर स्थिर था। विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और डॉलर में गिरावट का असर चांदी पर भी साफ दिख रहा है।

वैश्विक बाजार में रिकॉर्ड स्तर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया। सोमवार को स्पॉट गोल्ड का भाव 3,397.18 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद थोड़ी गिरावट आई और यह 3,393.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। गोल्ड फ्यूचर्स ने भी पहली बार 3,400 डॉलर का स्तर पार किया। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता, कमजोर डॉलर और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट के चलते गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा, भारत में त्योहारों के सीजन की शुरुआत से मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद भी कीमतों को ऊपर ले जा रही है।

कमजोर डॉलर ने बनाई तेजी की जमीन

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कायनात चैनवाला ने बताया कि डॉलर तीन साल के निचले स्तर पर आ चुका है, जिससे सोने को तेजी का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन को हटाने की धमकी ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, और वे सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं।
यह भी पढ़ें

UPI से 2000 रुपये के ऊपर के लेनदेन पर क्या अब लगेगा GST? सरकार ने दिया ये जवाब


क्या आगे और बढ़ेगा सोना?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक आर्थिक हालात में अनिश्चितता बनी रही और डॉलर में कमजोरी जारी रही, तो सोने की कीमतें आने वाले दिनों में 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर सकती हैं। हालांकि, खुदरा ग्राहकों के लिए यह चिंता का विषय बन सकता है, खासतौर पर शादी-ब्याह के सीजन में।

Hindi News / Business / सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1 लाख के करीब पहुंचा गोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो