scriptGold Price Update: सोने के भाव में हुई बढ़ोतरी, जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत | Gold price update Gold is expensive silver gold price today silver is expensive know price of 10 grams of gold sliver | Patrika News
कारोबार

Gold Price Update: सोने के भाव में हुई बढ़ोतरी, जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Gold Price Update: 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 92,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी बढ़कर 76,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

भारतApr 16, 2025 / 08:41 pm

Ashib Khan

Gold Price Update: गोल्ड की कीमतों में तेजी लगातार बनी हुई है और बुधवार को नया ऑल टाइम हाई बनाया। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,477 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आईबीजेए के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत 1,477 रुपये बढ़कर 94,579 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 93,102 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं चांदी 500 रुपए उछलकर 98,000 रुपए प्रति किलो रही।

92,310 रुपये हुई 22 कैरेट सोने की कीमत

22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 92,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी बढ़कर 76,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। हाजिर बाजार के साथ-साथ वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 6 जून 2025 की डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 95,435 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी बढ़ी कीमत

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई पर बनी हुई है। बाजार में सोने के दाम 3,320 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए हैं। हालांकि वैश्विक स्तर पर अस्थिरता को सोने की कीमतों में तेजी की वजह माना जा रहा है। वहीं अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वार से लोग गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। जिससे सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।

इस कारण बढ़ रही कीमत 

कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की सहायक उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने सोने की बढ़ती कीमतों के लेकर कहा कि बढ़ते व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है। 
वायदा बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में बुधवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई। शुद्ध सोना 1400 रुपए की छलांग लगाकर 97,100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 1300 रुपए बढ़कर 90,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी 500 रुपए उछलकर 98,000 रुपए प्रति किलो रही। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।

Hindi News / Business / Gold Price Update: सोने के भाव में हुई बढ़ोतरी, जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो