इन्हें मिलेगी सुविधा
EPFO ने बताया कि यह सुविधा केवल उन सदस्यों के लिए उपलब्ध है जिनका UAN नंबर आधार से लिंक और वेरीफाई है। इस प्रोसेस का उद्देश्य शिकायतों को कम करना और पेंडिंग रिक्वेस्ट को जल्द निपटाना है। इससे पहले बदलाव के लिए एम्प्लॉयर से वेरिफिकेशन की जरूरत होती थी जिसमें लगभग 20 से 28 दिन लगते थे। लेकिन अब इस नई सुविधा से सदस्य आसानी से अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं और यह प्रक्रिया तेज और आसान हो गई है।UAN नंबर क्या है?
UAN एक 12 अंकों की संख्या है जो पीएफ अकाउंट मॉनिटर करने में मदद करता है। पीएफ अकाउंट में बैलेंस चेक करने से लेकर किसी भी तरह के अन्य बदलाव के लिए UAN की जरूर होती है। रोजगार लिंक्ड इंसेंटिव योजना का लाभ उठाने के लिए यूएएन एक्टिवेशन और बैंक खाते के आधार से जोड़ना जरूरी है।EPF खाते से आधार, पैन हो लिंक
नियमों के अनुसार यह जरुरी है की कर्मचारियों का आधार और पैन उनके ईपीएफ खाते के साथ लिंक हो। ईपीएफ डिटेल्स और आपके आधार में अगर कोई डिटेल्स अलग-अलग होती हैं तो इस काम में देर हो सकती है। ईपीएफ खाते की डिटेल्स अपडेट कराने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है क्योंकि ये पूरी तरह से कर्मचारी की कंपनी और ईपीएफओ द्वारा प्रोसेस में लिए जाने वाले समय पर निर्भर करता है।EPFO प्रोफाइल अपडेट करने के स्टेप्स?
> अगर आप EPFO प्रोफाइल अपडेट करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट WWW.epfindia.gov.in पर क्लिक करें।> फिर UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा जैसे विवरण दर्ज करके सदस्य पोर्टल पर लॉग इन करें।
इसके अलावा मेनू के टॉप पर मैनेज करें विकल्प को चुने।
> अब सदस्यों को मोडिफाई बेसिक डिटेल का विकल्प चुनना होगा।
> आधार कार्ड के अनुसार अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
> लॉस्ट में ट्रैक रिक्वेस्ट विकल्प का उपयोग करके प्रोफाइल अपडेट प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं।