मार्च माह में यहां पर होटल संचालक सहित अन्य लोगों द्वारा एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी थी।युवक की मौत के बाद में प्रशासन हरकत में आया।होटल के हो रहे अवैध पक्के निर्माण को तोडऩे को लेकर कार्रवाई करना शुरू किया। लगभग 20 दिन के बाद में अब राजस्व विभाग द्वारा सरकारी नाले पर किए अतिक्रमण तोडऩे के लिए श्रमिकों से व कट्टर मशीनों द्वारा होटल के सरकारी भूमि के हिस्से को तोडऩे का कार्य शुरू किया गया। इससे पूर्व हाइवे निर्माण कंपनी की सीमा में आ रही तीन गुना 30 फीट के हिस्से को हाईवे के अधिकारियों द्वारा तोड़ा गया था।