scriptडेढ़ सौ वर्ष पुरानी बावड़ी को 2 घंटे में कर दिया चकाचक | Patrika News
बूंदी

डेढ़ सौ वर्ष पुरानी बावड़ी को 2 घंटे में कर दिया चकाचक

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत बुधवार को तीन दर्जन से अधिक स्काउट, ग्रामीण, शिक्षक व युवाओं ने चितावा रंगपुरिया नयागांव के बीच डेढ़ वर्ष पुरानी बावड़ी में श्रमदान किया।

बूंदीApr 10, 2025 / 05:33 pm

पंकज जोशी

डेढ़ सौ वर्ष पुरानी बावड़ी को 2 घंटे में कर दिया चकाचक

सुवासा. प्राचीन बावड़ी की प्लास्टिक की नेट डालकर कचरा साफ करते हुए।

सुवासा. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत बुधवार को तीन दर्जन से अधिक स्काउट, ग्रामीण, शिक्षक व युवाओं ने चितावा रंगपुरिया नयागांव के बीच डेढ़ वर्ष पुरानी बावड़ी में श्रमदान किया। दो घंटे श्रमदान करने के बाद बावड़ी के अंदर पड़ी गंदगी बाहर निकाल कर पानी में जमी गदंगी को हटाया गया। लंबे समय से कचरे से भरी बावड़ी को साफ करने के लिए कोई झाड़ू लगाने लगा तो कोई तगारी में कचरा भरकर बाहर निकालने में जुट गए।
श्रमदान करने को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता गया। बावड़ी के चारों ओर फेले कचरे को झाड़ू लगाकर एकत्रित किया। कुछ लोग बावड़ी की सीढ़िया पर उतरे और जमा कचरे को तगारी में भरकर बाहर निकालने लगे। कचरे से भरी तगारी एक हाथ से दूसरे हाथ होती हुई आगे बढ़ती गई। देखते ही देखते बावड़ी की सीढ़ियां चमकने लगी। कुछ लोगों ने बावड़ी के अंदर पानी में तैर कर कचरे को हटाया, लेकिन पानी साफ नहीं होने के बाद युवाओं ने कपड़े की नेट पानी में डालकर पूरे कचरे को बाहर निकाला। लोगों को श्रमदान करता देख राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक भी श्रमदान करने पहुंचे।
इस अवसर पर चितावा माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हुसैन मोहम्मद खान, रंगपुरिया नयागांव के मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक रोहितास मीणा, शारीरिक शिक्षक राम लक्ष्मण मीणा, शारीरिक शिक्षक रघुवीर मीणा, अध्यापक धीरज कुमार, स्काउट मनोज मीणा, ललित मीणा, आर्यन मीणा, नवनीत, कपिल, धनराज, सुमन, आत्माराम, हरिओम, विजेंद्र, महावीर, ओमप्रकाश राधेश्याम नागर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
शपथ दिलाई
प्रधानाचार्य हुसैन मोहम्मद ने जल संरक्षण के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और सभी को शपथ दिलाई की प्राचीन बावड़ियों की हम रक्षा करेंगे।

Hindi News / Bundi / डेढ़ सौ वर्ष पुरानी बावड़ी को 2 घंटे में कर दिया चकाचक

ट्रेंडिंग वीडियो