scriptरोडवेज की ग्रामीण परिवहन सेवा खटाई में, रुचि नहीं ले रहे ऑपरेटर | Patrika News
बूंदी

रोडवेज की ग्रामीण परिवहन सेवा खटाई में, रुचि नहीं ले रहे ऑपरेटर

ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवाओं को सुचारू करने की रोडवेज प्रशासन की मंशा पर निजी बस ऑपरेटरों की बेरुखी भारी पड़ रही है।

बूंदीApr 16, 2025 / 05:54 pm

पंकज जोशी

रोडवेज की ग्रामीण परिवहन सेवा खटाई में, रुचि नहीं ले रहे ऑपरेटर

बस

बूंदी.गोठड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवाओं को सुचारू करने की रोडवेज प्रशासन की मंशा पर निजी बस ऑपरेटरों की बेरुखी भारी पड़ रही है। रोडवेज प्रबंधन द्वारा बार-बार आवेदन मांगने के बावजूद अभी तक बूंदी जिले में निजी बस-ऑपरेटर ने ग्रामीण मार्गों पर बस संचालन के लिए रुचि नहीं दिखाई है।
जानकारी अनुसार राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों को शहरों से जोड़ने के लिए ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इसके तहत रोडवेज द्वारा ग्रामीण मार्गों के क्लस्टर बनाकर उन पर परमिट जारी कराए जाने हैं और निजी बस ऑपरेटरों के माध्यम से इन मार्गों पर बसों का संचालन किया जाना है। हालात यह है कि बूंदी सहित हाड़ौती के अन्य जिलों में निजी बस ऑपरेटर इसमें कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे यह योजना फिलहाल असफल होती नजर आ रही है, जिसके चलते ग्रामीणों को सुलभ यात्रा की आशा पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है।
यूं मांगी थी निविदाएं
आरएसआरटीसी जयपुर मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि 12 फरवरी से 3 मार्च तक 22 सीटर डिलक्स प्राइवेट बस मालिकों से निविदाएं आमंत्रित की थी, जिस पर किसी ने रुचि नहीं दिखाई। मुख्यालय द्वारा 7 मार्च से 3 अप्रेल तक, 16 से 21 अप्रेल तक दो बार निविदाएं जमा कराने की तिथियां बढ़ाई गई है, लेकिन निजी बस मालिकों ने रुचि नहीं दिखाई। ग्रामीण परिवहन सेवा में प्राइवेट बस संचालक, सेवानिवृत्त चालक, परिचालक कोई भी टेंडर भर सकता है। पहले चरण में राज्य के कुल 362 ब्लॉक में 365 बसें ली जाएगी।
यात्रियों के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें
ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू नहीं होने से लोगों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ेगी। ये साधन या तो महंगे होंगे या फिर सुरक्षित नहीं होंगे। इससे ग्रामीण यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है।
नौ मार्गों पर बसें चलाने की मांगी है निविदाएं
जानकारी अनुसार बूंदी जिले के नौ ग्रामीण मार्गों पर बसे चलाने के लिए प्राइवेट बस मालिकों से निविदाएं मांगी थी, जिनमें बूंदी से बिजोलिया मार्ग पर सिलोर, कालपुरिया, नमाना, लोईचा, गरदडा, बूंदी से लंबाखोह मार्ग पर सुतड़ा, राजपुरा, गणेशपुरा. लांबाखोह, डोरा, बूंदी से गोहाटा मार्ग पर झालाजी का बराना, बोरदा, काछियान, रेबारपूरा, नोताड़ा, दईखेड़ा, लबान, गोहाटा, चरडाना, रडीचढ़ी, बलकासा, अरनेठा, बूंदी से जहाजपुर मार्ग पर देव जी का थाना, विजयगढ़, चतरगंज, रघुनाथपुरा, सहसपुरिया, बूंदी से अंथड़ा मार्ग पर सिलोर, कालपुरिया, नमाना, गादेगाल, लालपुरा, बूंदी से केशवरायपाटन मार्ग पर माटुंडा, बंबोरी, रायथल, मायजा, लेसरदा, अरनेठा, बलकासा, रोटेदा, मंडावरा, बुडादित, बड़ोद, बूंदी से चाण्दाखुर्द मार्ग पर लबान, पापड़ी, देईखेड़ा, खरायता, चरडना, बलबन, सुमेरगंज मंडी, अजंदा, बलकासा, नवलपुरा, दौलतपुरा, बूंदी से हिण्डोली मार्ग पर पगारां, रोशंदा,काछोला, मेण्डी, धोवड़ा, अलोद, चैता, बूंदी से देई मार्ग पर डाबेटा, आकोदा, छाबड़ियों का नया गांव, डोडी, डोकून, भजनेरी के लिए निविदाएं मांगी है।
इनका कहना है
ग्रामीण अंचल में ग्रामीण रोडवेज बस सेवा शुरू करने के लिए रोडवेज मुख्यालय बार बार आवेदन मांग रहा है। फिलहाल बूंदी जिले के लिए कोई बस ऑपरेटर तैयार नहीं हुआ है। बूंदी की निविदाएं खुलते ही ग्रामीण बस सेवा शुरू करवा देंगे।
घनश्याम गौड़, मुख्य प्रबंधक, बूंदी आगार।

Hindi News / Bundi / रोडवेज की ग्रामीण परिवहन सेवा खटाई में, रुचि नहीं ले रहे ऑपरेटर

ट्रेंडिंग वीडियो