जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने सीएडी परिसर में नए अस्पताल भवन के लिए चिन्हित जगह का निरीक्षण किया और उपलब्ध जगह को लेकर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने सीएडी परिसर में अस्पताल के लिए चिन्हित जगह का निरीक्षण किया और यहां अस्पताल बनने के बाद आमजनों की पहुंच को लेकर आवागमन के रास्ते, मुख्य सड़क मेगा हाइवे से कनेक्टिविटी और शहर के लोगो के आवागमन अस्पताल बनने पर रोगियों के आने जाने के रास्ते, अस्पताल भवन निर्माण के लिए आवश्यकता अनुसार जगह की उपलब्धता, आने वाले समय में अस्पताल के विस्तार और ट्रोमा सेंटर निर्माण आदि के पर्याप्त जगह की उपलब्धता को लेकर राजस्व अधिकारियों, उपखंड अधिकारी, नायब तहसीलदार आदि से विस्तार से चर्चा की। अस्पताल भवन निर्माण के लिए शहर के निकट चिन्हित की गई अन्य जगहों, मेगा हाइवे पर उपलब्ध नगर पालिका की सिवायचक भूमि आदि की जानकारी ली।
मौके पर जिला कलक्टर ने अस्पताल प्रभारी डॉ. सुरेश मीणा से भी अस्पताल भवन को लेकर चिन्हित जगहों पर चर्चा की और जानकारी ली। साथ ही अस्पताल प्रभारी को अस्पताल भवन निर्माण के लिए मापदंड अनुसार जगह की आवश्यकता को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीएडी परिसर में उपलब्ध जगह के खसरा संया व रकबा आदि सहित प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी भावना सिंह, जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट, नायब तहसीलदार दीपक रॉय सक्सेना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सुरेश मीणा, डॉ. बृज सुंदर मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे।