scriptबूंदी के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | Patrika News
बूंदी

बूंदी के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, बूंदी का भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कलक्ट्रेट परिसर के बाहर संपन्न हुआ। धरना प्रदर्शन को बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले केडि़ए में 64 गांव एवं नगर पालिका क्षेत्र केशवरायपाटन को मिलाया, फिर 3000 बीघा जमीन एयरपोर्ट के नाम से बूंदी की ली गई और फिर भी एयरपोर्ट में बूंदी का नाम अंकित नहीं किया गया। बूंदी के साथ यह अन्याय नहीं होने देंगे। यह बूंदी की प्रतिष्ठा का, सम्मान का, गौरव का सवाल है।

बूंदीApr 16, 2025 / 12:04 pm

Narendra Agarwal

बूंदी के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

बूंदी. धरने में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते विधायक हरिमोहन शर्मा।

बूंदी. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, बूंदी का भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कलक्ट्रेट परिसर के बाहर संपन्न हुआ।
धरना प्रदर्शन को बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले केडि़ए में 64 गांव एवं नगर पालिका क्षेत्र केशवरायपाटन को मिलाया, फिर 3000 बीघा जमीन एयरपोर्ट के नाम से बूंदी की ली गई और फिर भी एयरपोर्ट में बूंदी का नाम अंकित नहीं किया गया। बूंदी के साथ यह अन्याय नहीं होने देंगे। यह बूंदी की प्रतिष्ठा का, सम्मान का, गौरव का सवाल है। भाजपा सरकार के गठन के पश्चात बूंदी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे बूंदी जिले में एक भी नया विकास का कार्य नहीं हुआ है। बजट घोषणा 2024 -25 में स्वीकृत हेड पंप और बोरिंगो में अभी तक 100 हैण्डपंप और बोरिंग भी नहीं लग पाए हैं। जनता पानी की समस्या से जूझ रही है। अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं। यह लोकतंत्र को समाप्त किए जाने वाले कृत्य हैं। भाजपा सरकार बिजली, चिकित्सा, पेयजल व अन्य सभी विभागों में पूर्णतया विफल है। प्रशासन पूरी तरह से दबा हुआ है। न्याय और अन्य में भी प्रशासन फैसला नहीं कर पा रहा है।
जिलाध्यक्ष महावीर मीणा ने बताया कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित कर विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा सहित प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ग्राम पंचायतों व नगर निकायों का परिसीमन विधि के विरुद्ध बताया गया, जिससे आमजन में राज्य सरकार के प्रति काफी आक्रोश है।
धरना प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण मीणा, गुडडू कादरी, मंडल अध्यक्ष मनवीर ङ्क्षसह, मदन लाल गुर्जर, सेवादल जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, पूर्व प्रधान मधु वर्मा, वार्ड पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, रवि शर्मा वार्ड पार्षद, गिरिराज मीणा प्रदेश महासचिव, राजीव लोचन, सरपंच बाबूधीन व मंडल अध्यक्ष संजय श्रृगी ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन का संचालन पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चेतराम मीणा ने किया।

Hindi News / Bundi / बूंदी के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो