राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, बूंदी का भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कलक्ट्रेट परिसर के बाहर संपन्न हुआ। धरना प्रदर्शन को बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले केडि़ए में 64 गांव एवं नगर पालिका क्षेत्र केशवरायपाटन को मिलाया, फिर 3000 बीघा जमीन एयरपोर्ट के नाम से बूंदी की ली गई और फिर भी एयरपोर्ट में बूंदी का नाम अंकित नहीं किया गया। बूंदी के साथ यह अन्याय नहीं होने देंगे। यह बूंदी की प्रतिष्ठा का, सम्मान का, गौरव का सवाल है।
बूंदी•Apr 16, 2025 / 12:04 pm•
Narendra Agarwal
बूंदी. धरने में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते विधायक हरिमोहन शर्मा।
Hindi News / Bundi / बूंदी के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा