किसानों की समस्या पर राजस्थान पत्रिका द्वारा समाचार प्रकाशित के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए एवं संवेदक को बुलाकर तत्काल प्रभाव से एनिकट को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कसाना ने बताया कि शुक्रवार को वह मौके पर पहुंचे एवं एनिकट को एक माह के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए।कसाना ने बताया कि संवेदक से कहा कि आगामी दो-तीन दिन में एनीकट का निर्माण कार्य शुरू कर दे। पहले एनिकट के क्षेत्र में पिंचिंग करवाई जाएगी।उसके बाद गेट तैयार कर लगाए जाएंगे।
किसानों ने बताया कि मई माह के प्रथम सप्ताह में एनिकट का कार्य पूर्ण करवाने का प्रयास होगा। उसके बाद बारिश में एनीकट लबालब हो सकेगा। 6 मीटर ऊंचा बनेगा एनीकट
जल संसाधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बड़गांव के निकट मेज नदी पर 6 मीटर ऊंचाई का एनिकट तैयार किया जा रहा है। इसमें पानी का भराव करीब 4 किलोमीटर लंबाई तक रहेगा। ऐसे में आसपास से सैकड़ों किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल पाएगा।
मेज नदी बड़गांव, सादेड़ा व झाड़कास में एनीकट बन रहे हैं। संवेदक द्वारा कार्य रोक देने पर संवेदक को बुलाकर तीनों का कार्य शुरू करने को कहा है। बड़गांव का एनीकट अंतिम दौर पर है।इसे पूरा करने के लिए संवेदक को कहा है। संवेदक आगामी दिनों में कार्य शुरू कर देगा।
रोहित बघेरा, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग बूंदी।