scriptशॉर्ट सर्किट से जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला | Patrika News
बूंदी

शॉर्ट सर्किट से जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

शहर के देइपोल चुंगी नाका पर सोमवार रात को एक चप्पल-जूतों की दुकान में भीषण आग लगने से दुकान में रखा लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने की सूचना पर सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची,लेकिन दमकल खाली टैंकर के ही पहुंचा तो लोगों में रोष व्याप्त हो गया।

बूंदीMar 04, 2025 / 11:53 am

Narendra Agarwal

शॉर्ट सर्किट से जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

नैनवां. शहर के देइपोल चुंगी नाके पर जूतों-चप्पल की दुकान में लगी आग का नजारा।

नैनवां. शहर के देइपोल चुंगी नाका पर सोमवार रात को एक चप्पल-जूतों की दुकान में भीषण आग लगने से दुकान में रखा लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने की सूचना पर सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची,लेकिन दमकल खाली टैंकर के ही पहुंचा तो लोगों में रोष व्याप्त हो गया। आग पर काबू नहीं पाने से भीषण रूप ले लिया। थानाधिकारी कमलेश शर्मा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। दुकान के अंदर आग भीषण लपटे उठती देखकर आग पर काबू पाने के लिए निजी टैंकरों से पानी मंगवाया। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। रात को बंद दुकान के अंदर से धुंआ निकलते देखकर आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी। दुकानदार ने आकर दुकान का शटर खोला तो अंदर आग की लपटें उठती मिली। थानाधिकारी ने आग लगने का कारण शार्ट
सर्किट बताया।
सुभाष बने चामुंडा माता सेवा समिति अध्यक्ष
केशवरायपाटन .
मां चामुंडा माता सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया।
चुनाव में सुभाष गर्ग को अध्यक्ष, संरक्षक पद पर जगदीश राठौर, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, महामंत्री राजेश राठौर, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, निर्माण मंत्री महेंद्र ङ्क्षसह हाडा, मंत्री बनवारी सुमन, संगठन मंत्री नरेंद्र नागर, प्रेम शंकर जांगिड़, सलाहकार मंत्री दिनेश मेघवाल, सदस्य हनुमान लाठा, अभिषेक जैन, राहुल बंसल, चंद्र प्रकाश मालव, चिरंजीलाल वैष्णव, गोलू सुमन, अवि पंचोली को बनाया गया। बैठक में विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई।

Hindi News / Bundi / शॉर्ट सर्किट से जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

ट्रेंडिंग वीडियो