आखिर खुले भगवान रंगनाथ मंदिर के पट, आदेश जारी कर पुजारी लगाया
शहर के गढ़ पैलेस में देवस्थान विभाग के अधीन भगवान रंगनाथ के मंदिर में सेवा-पूजा के लिए देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने आदेश जारी कर पुजारी लगा दिया है।
सहायक आयुक्त ने सोमवार को आदेश जारी कर कोटा के मंदिर रामचन्द्रजी लाडपुरा से पुजारी भोलाराम को सोमवार से 11 मार्च तक व उसके बाद कोटा के ही मंदिर श्री दाऊजी सूरज पोल के पुजारी चेतन शर्मा को 12 मार्च से आगामी आदेश तक रंगनाथ मंदिर में सेवा-पूजा के लिए लगाया है।


नैनवां. शहर के गढ़ पैलेस में देवस्थान विभाग के अधीन भगवान रंगनाथ के मंदिर में सेवा-पूजा के लिए देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने आदेश जारी कर पुजारी लगा दिया है।
सहायक आयुक्त ने सोमवार को आदेश जारी कर कोटा के मंदिर रामचन्द्रजी लाडपुरा से पुजारी भोलाराम को सोमवार से 11 मार्च तक व उसके बाद कोटा के ही मंदिर श्री दाऊजी सूरज पोल के पुजारी चेतन शर्मा को 12 मार्च से आगामी आदेश तक रंगनाथ मंदिर में सेवा-पूजा के लिए लगाया है। गढ़ पैलेस का मंदिर रियासतकालीन होने से उसमें भगवान की सेवा-पूजा देवस्थान विभाग द्वारा नियुक्त पुजारी द्वारा की जाती है।
देवस्थान विभाग के निरीक्षक आशुतोष गुप्ता, मैनेजर रामङ्क्षसह पुजारी भोलाराम को साथ लेकर सोमवार रात सवा सात बजे रंगनाथ मंदिर पर पहुंचे। जहां ताला खुलवाकर संध्या आरती करवाई। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने सोमवार को ही भगवान रंगनाथ मंदिर पर दो दिन से ताला शीर्षक से खबर प्रकाशित कर देवस्थान विभाग की लापरवाही उजागर की थी। नियुक्त पुजारी 31 अगस्त 2020 को ही सेवानिवृत हो गया था। उसके बाद देवस्थान विभाग द्वारा दूसरे पुजारी की नियुक्ति नही कर पाया तो सेवानिवृत पुजारी को ही अधिकारियों ने पुजारी की नियुक्ति होने तक सेवा-पूजा के लिए संविदा पर लगा रखा था। पुजारी सुरेश कुमार दाधीच सेवा-पूजा करता आ रहा था। 44 माह से पुजारी को मानदेय नही मिला तो पुजारी ने सात जनवरी को विभाग के आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर चेतावनी दी कि मानदेय का भुगतान नही मिला तो 28 फरवरी के बाद भगवान रंगनाथ की सेवा-पूजा करना छोड़ देगा। पुजारी के सेवा-पूजा का काम छोड़ देने से एक मार्च से ही देवस्थान विभाग के अधीन शहर के गढ़ पैलेस में स्थित भगवान रंगनाथ तीसरे दिन से ताले में बंद रहे। न सुबह की पूजा हो पाई और न ही संध्या आरती। मुख्य गेट व गर्भ गृह पर ताला लगा रहा।
Hindi News / Bundi / आखिर खुले भगवान रंगनाथ मंदिर के पट, आदेश जारी कर पुजारी लगाया