इन युवाओं ने पास की परीक्षा
इन सफल युवाओं में शामिल हैं विभोर भारद्वाज, प्रणव शर्मा, तुषार सिंह, अभय प्रताप सिंह राघव, शगुन और हार्दिक गर्ग का नाम शामिल है। इनकी कामयाबी से न सिर्फ परिवारों में खुशी का माहौल है बल्कि पूरे जिले में उत्सव जैसा दृश्य है। रिश्तेदार और जान-पहचान के लोग घर जाकर बधाई दे रहे हैं। - विभोर भारद्वाज ने पूरे देश में 19वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
- प्रणव शर्मा को 107वीं रैंक मिली है।
- शगुन को 322वीं रैंक मिली है।
- तुषार सिंह को 385वीं रैंक प्राप्त हुई है।
- अभय प्रताप सिंह राघव ने 491वीं रैंक हासिल की है।
- हार्दिक गर्ग भी UPSC परीक्षा में चयनित हुए हैं।
विभोर भारद्वाज
गांव उटरावली के रहने वाले विभोर भारद्वाज ने दूसरी बार में UPSC परीक्षा पास की है। इस बार उन्हें 19वीं रैंक मिली है। पिछले साल उनकी रैंक 735 थी और वे फिलहाल इंडियन रेलवे में काम कर रहे हैं। महज 25 साल की उम्र में उन्होंने ये बड़ी सफलता पाई है। उनके पिता सतीश भारद्वाज नोएडा में एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर हैं।
प्रणव शर्मा
बीबीनगर के गांव माजरा नगला बागवाला के रहने वाले प्रणव शर्मा को इस बार 107वीं रैंक मिली है। उनके पिता रविदत्त शर्मा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। तुषार सिंह
यमुनापुरम निवासी तुषार सिंह को 385वीं रैंक हासिल हुई है। वे साल 2020 में इंटरमीडिएट (CBSE) के ऑल इंडिया टॉपर भी रह चुके हैं। उनके पिता प्रोफेसर और मां इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल हैं।
अभय प्रताप सिंह राघव
पहासू के गांव दलपतपुर करीरा के निवासी अभय प्रताप सिंह राघव को 491वीं रैंक मिली है। शगुन
बुलंदशहर शहर की सुशीला विहार कॉलोनी निवासी शगुन को 322वीं रैंक प्राप्त हुई है। हार्दिक गर्ग गुलावटी के मूल निवासी हार्दिक गर्ग ने भी UPSC परीक्षा में सफलता पाई है। उनके पिता संजय गर्ग एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं और फिलहाल उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है।