scriptKiss कांड के बाद Udit Narayan की बढ़ी और मुश्किलें! पहली पत्नी ने किया केस | Udit Narayan troubles increased after the kiss scandal His first wife filed a case | Patrika News
बॉलीवुड

Kiss कांड के बाद Udit Narayan की बढ़ी और मुश्किलें! पहली पत्नी ने किया केस

Udit Narayan: बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण इन दिनों लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर बवाल अभी थमा भी नहीं था कि अब उनकी पहली पत्नी ने नया कानूनी मोर्चा खोल दिया है। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।

मुंबईFeb 24, 2025 / 06:03 pm

Nisha Bharti

Udit Narayan

Udit Narayan

Udit Narayan: बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं। पहले ‘किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी’ ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया था और अब उनकी पहली पत्नी ने भरण-पोषण के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आइए, जानते हैं पूरा मामला।

पहली पत्नी ने क्यों किया केस?

रंजना झा का आरोप है कि उदित नारायण ने शादी के बाद उन्हें छोड़ दिया और उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की। शुक्रवार को जब सुपौल फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई तो उदित नारायण ने किसी भी समझौते से साफ इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela से शादी करना चाहता है ये इन्फ्लुएंस!एक्ट्रेस को किया क्रिप्टिक रिप्लाई

कौन हैं रंजना झा?

आपको बता दें, उदित नारायण ने 1984 में रंजना झा से शादी की थी। लेकिन जब उनकी लोकप्रियता बढ़ी तो उन्होंने पत्नी को पहचानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद 2006 में उनकी पहली पत्नी रंजना को महिला आयोग का सहारा लेना पड़ा। उस वक्त उदित ने फ्लैट और कुछ अन्य चीजें देने की बात कही थी, लेकिन बाद में मुकर गए ऐसा उनकी पत्नी ने आरोप लगाया हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने लुटाया प्यार, यूजर ने कहां- सच्चा प्यार क्या होता हैं कोई…

उदित नारायण ने रखा अपना पक्ष

Udit Narayan
Udit Narayan
वहीं, उदित नारायण ने कोर्ट में रंजना संग समझौता करने से इनकार कर दिए हैं और अपने पहले पेशी में लिखित जवाब में कहा कि रंजना यह सब उनसे पैसे लेने के लिए इतना कर रही हैं। उन्होंने कोर्ट से सही तथ्य छुपाया और सही जानकारी नहीं दी है। गायक उदित नारायण के मुताबिक इससे पहले भी बिहार महिला आयोग में केस दर्ज हुआ था पर वहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
गायक ने कोर्ट में बताया कि वह पहले से ही हर महीने 25, 000 रुपये भरण-पोषण दे रहे हैं। 2013 में बिहार महिला आयोग के फैसले के बाद यह रकम 15000 थी, जिसे 2021 में बढ़ाकर 25000 कर दिया गया था। इसके अलावा उदित का दावा है कि उन्होंने रंजना को 1 करोड़ रुपये का घर, कृषि जमीन और 25 लाख के गहने भी दिए हैं। लेकिन अब वह और पैसे मांग रही हैं।

पहले भी ट्रोल हो चुके हैं उदित नारायण

कुछ दिन पहले उदित नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त एक फैन को होंठों पर किस करते दिखे। लड़की सिर्फ सेल्फी लेना चाहती थी, लेकिन ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोगों ने उदित को खूब ट्रोल किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kiss कांड के बाद Udit Narayan की बढ़ी और मुश्किलें! पहली पत्नी ने किया केस

ट्रेंडिंग वीडियो