scriptमाइकल जैक्सन की कॉपी करते दिखे टाइगर श्रॉफ, डांस देख लोगों ने कहा- ये डांस मूव्स बचा के रखो… | Patrika News
बॉलीवुड

माइकल जैक्सन की कॉपी करते दिखे टाइगर श्रॉफ, डांस देख लोगों ने कहा- ये डांस मूव्स बचा के रखो…

Tiger Shroff Dance Video: माइकल जैक्सन की स्टाइल में टाइगर श्रॉफ का लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

मुंबईApr 26, 2025 / 08:39 pm

Saurabh Mall

Tiger Shroff seen copying Michael Jackson

Tiger Shroff seen copying Michael Jackson

Tiger Shroff: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का नया डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बार एक्टर ने माइकल जैक्सन स्टाइल में डांस करके सबको चकित कर दिया है।

वीडियो में टाइगर माइकल जैक्सन के आइकॉनिक स्टेप्स को बेहद शानदार अंदाज में रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। उनकी जबरदस्त एनर्जी और परफेक्ट मूव्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। एक्टर ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

टाइगर श्रॉफ के बचपन से जवानी तक का सफर; 12 सेकंड की वीडियो में देखें

टाइगर श्रॉफ जितने कमाल के एक्टर हैं, उतने ही बेमिसाल डांसर भी हैं और एक्शन में उनका कोई तोड़ नहीं है। एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उनके बचपन से जवानी तक का सफर साफ देखा जा सकता है।
Tiger Shroff Ka Bachapan
Tiger Shroff Ka Bachapan
बता दें वीडियो सिर्फ12 सेकंड का है, जिसे कुछ फोटोज और छोटी-छोटी क्लिप के जरिए एडिट किया गया है।

टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो की शुरुआत उनके बचपन की फोटो से होती है, जिसमें वह ब्लैक और व्हाइट धारियों वाले टी-शर्ट पहने हुए हैं और चेहरे पर मुस्कुराहट है। वहीं दूसरी फोटो भी उनके बचपन की है। इसमें वह ओवरसाइज्ड टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और पैरों में सफेद मोजे पहने हुए हैं। उनके चेहरे की मासूमियत कुछ ऐसी है, कि किसी का भी दिल आ जाए।
Tiger Shroff Bachapan-Jawani
Tiger Shroff Ki Bachapan-Jawani
वीडियो में शामिल तीसरी और चौथी फोटो में वह टीनएजर हैं। एक फोटो में वह मार्शल आर्ट सीखते दिख रहे हैं। इसके बाद उनके एक्शन करते हुए क्लिप शुरू होती है। इन क्लिप्स में वह बॉक्सिंग और जिमिंग करते हुए दिख रहे हैं। उनका दमखम साफ दिख रहा है।

टाइगर श्रॉफ का फ़िल्मी करियर

टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से करियर की शुरुआत की थी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आई थीं, दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इसके बाद वह ‘बागी’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने स्टंट और फाइट सीक्वेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। उन्होंने ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘हीरोपंती 2’, ‘वॉर’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘गणपत’, ‘बागी-2’, ‘बागी 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में स्टारडम हासिल किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / माइकल जैक्सन की कॉपी करते दिखे टाइगर श्रॉफ, डांस देख लोगों ने कहा- ये डांस मूव्स बचा के रखो…

ट्रेंडिंग वीडियो