scriptमोनालिसा का यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल, बोलीं- ज्यादा सोचने का नहीं, बस कर डालते हैं… | Monalisa's post goes viral on the internet, swimming pool photos surface | Patrika News
भोजपुरी

मोनालिसा का यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल, बोलीं- ज्यादा सोचने का नहीं, बस कर डालते हैं…

Monalisa Latest Post: मोनालिसा लेटेस्ट पोस्ट सामने आया है। उन्होंने स्वीमिंग पूल की कई तस्वीरें शेयर की हैं।

मुंबईApr 26, 2025 / 06:59 pm

Saurabh Mall

Monalisa Viral Post

Monalisa Viral Post

Monalisa Viral Post: भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में से एक मोनालिसा का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
मोनालिसा ने प्रिंटेड शर्ट के साथ स्टाइलिश स्कर्ट पहनी है और बालों को खुला रखा है। तस्वीरें शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा- “ज्यादा सोचने का नहीं, बस कर डालते हैं!” उनकी ये स्टाइलिश अदाएं फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।

एक्ट्रेस ने मां-बाबा को किया कार गिफ्ट

हाल ही में उन्होंने अपने मां-बाबा को 11 लाख रुपए की कार गिफ्ट में दी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन तस्वीरों में कार खरीदने की खुशी एक्ट्रेस और उनके परिवार वालों के चेहरे पर साफ दिखाई दी। वह केक काटकर इस खुशी का जश्न मनाती भी नजर आईं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”नई शुरुआत… मां और बाबा के लिए गिफ्ट… उनकी एक और इच्छा पूरी हुई।”
इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनके साथी भी खूब सराहना कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं।
एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने कमेंट किया – ‘बधाई हो’।
‘दीया और बाती’ फेम दीपिका सिंह ने कमेंट में लिखा – ‘मुबारक हो’।
एक्टर अंकित भाटिया ने लिखा – ‘बधाई, भगवान आपको खुश रखे’।
एक्ट्रेस ने कुछ ही घंटे पहले ही स्वीमिंग पूल की कई तस्वीरें शेयर की है। देखें-

सुपरनैचुरल शो ‘श्‍मशान चंपा’ में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं मोनालिसा

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल शो ‘श्‍मशान चंपा’ में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं। ‘श्‍मशान चंपा’ टेलीविजन की पसंदीदा ‘डायन’ मोनालिसा को उनके सबसे पसंदीदा अवतार में वापस लाता है, इससे प्रशंसकों में उत्साह देखा जा सकता है। यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।
बता दें मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। उन्होंने भोजपुरी फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री, सभी में तहलका मचाया हुआ है। उन्होंने टीवी सीरियल ‘नजर’ में ‘डायन’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा, उन्होंने ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में भी काम किया।
उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से भी पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें मनवीर गुर्जर विनर रहे। वह ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘काफिला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / मोनालिसा का यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल, बोलीं- ज्यादा सोचने का नहीं, बस कर डालते हैं…

ट्रेंडिंग वीडियो