जया बच्चन vs अक्षय कुमार? खिलाड़ी कुमार बोले-मैंने ‘टॉयलेट’ जैसी फिल्म बनाई, मुझे…
बिना कीमोथेरेपी के हो गई ठीक
शर्मिला की बेटी सोहा अली खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा- “मेरे परिवार में हमने नुकसान भी झेले हैं, तनावपूर्ण समय देखा है। मेरी मां को लंग कैंसर स्टेज जीरो पर डायग्नोज किया गया था। कोई कीमोथेरेपी नहीं हुई। सिर्फ सर्जरी हुई और अब वो, टचवुड, बिल्कुल ठीक हैं।”
‘कॉफी विद करण’ पर हुई थी पहली बार चर्चा
शर्मिला टैगोर की हेल्थ को लेकर पहली बार चर्चा 2023 में शो ‘कॉफी विद करण’ में हुई थी, जब वो अपने बेटे सैफ अली खान के साथ शो में आई थीं। करण जौहर ने शो में बताया कि उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शर्मिला टैगोर को कास्ट करना चाहा था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वो फिल्म नहीं कर पाईं।इस दौरान करण ने कहा था-“मैंने शर्मिला जी को सबसे पहले अप्रोच किया था, लेकिन हेल्थ इश्यूज के चलते वो मना कर गईं।”