‘सूर्यवंशम’ फेम सौंदर्या मौत के वक्त थीं प्रेग्नेंट, 31 की उम्र में दुनिया को कह दिया था अलविदा
Soumya Satyanarayan Plane Crash: अमिताभ बच्चन स्टारर ‘सूर्यवंशम’ में राधा ठाकुर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का कल ही के दिन प्लेन हादसे में निधन हो गया था।
Soumya Satyanarayan Death Anniversary: 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाली सौंदर्या उर्फ सौम्या सत्यनारायण का 17 अप्रैल 2004 प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। भारतीय सिनेमा जगत के लिए ये दिन बेहद ही दुखद दिन साबित हुआ था।
Soumya Satyanarayan Plane Crash महज 31 साल की उम्र में ‘सूर्यवंशम’ में राधा ठाकुर का किरदार निभाने वाली इस टैलेंटेड अभिनेत्री (Soumya Satyanarayan) दुनिया को अलविदा कह दी थीं। उन्होंने अपने 12 साल के फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के समय सौंदर्या दो महीने की गर्भवती थीं, जिससे इस त्रासदी का दर्द और भी गहरा हो गया।
2003 में की शादी; 2004 में हो गई मौत
सौंदर्या को न केवल साउथ सिनेमा में, बल्कि बॉलीवुड में भी उनके काम के लिए दर्शक काफी पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन स्टारर सूर्यवंशम में राधा ठाकुर का किरदार उन्होंने बखूबी पर्दे पर निभाया। हिंदी के साथ ही राधा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयाली समेत अन्य भाषाओं में भी कई फिल्में कीं। 12 साल के करियर में लगभग 100 फिल्में करने वाली सौंदर्या ने साल 2003 में एक इंजीनियर से शादी की थी।
उन्होंने मौत से कुछ दिन पहले ही एक फिल्म निर्देशक को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी और कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने की बात कही थी। लेकिन इससे पहले उनकी प्लेन क्रैश में मौत हो गई।
सौंदर्या (Soumya Satyanarayan) का जन्म 18 जुलाई 1972 को बेंगलुरु में हुआ था। उनके पिता का नाम केएस सत्यनारायण था, जो लेखक और फिल्म निर्माता थे। सौंदर्या ने साल 1992 में कन्नड़ फिल्म ‘बा नाना प्रिथीशु’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। साल 2002 में सौंदर्या की कन्नड़ फिल्म ‘द्वीपा’ आई, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राज्य फिल्म पुरस्कार अपने नाम करने वाली अभिनेत्री की जिंदगी भले ही छोटी थी, मगर शानदार करियर की वजह से वह दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।
बता दें, सौंदर्या लेडी सुपरस्टार थीं, जो अमिताभ बच्चन रजनीकांत, ममूटी, मोहनलाल, विष्णुवर्धन, कमल हासन समेत अन्य सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी थीं। उन्हें फिल्मफेयर और नंदी पुरस्कार भी मिला। अभिनय की दुनिया में सफलता का परचम लहराने वाली अभिनेत्री ने शादी के एक साल बाद 2004 में राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं।
कहते हैं कि मौत के रूप में एक रैली उन्हें खींचकर ले गई। तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित एक रैली में शामिल होने के लिए सौंदर्या फ्लाइट से रवाना हुईं और थोड़े समय बाद ही प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में सौंदर्या के साथ उनके भाई अमरनाथ की भी मौत हो गई थी।