scriptKunal Kamra ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की याचिका, FIR रद्द करने की मांग | Kunal Kamra filed petition in Bombay High Court demanding FIR cancellation FIR | Patrika News
बॉलीवुड

Kunal Kamra ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की याचिका, FIR रद्द करने की मांग

Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा के वकील नवरोज सेरवाई ने न्यायमूर्ति सारंग कोटवाल और एसएम मोदक की पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि इस मामले की तत्काल सुनवाई हो, क्योंकि कामरा को कई मौत की धमकियां मिल रही हैं।

मुंबईApr 07, 2025 / 12:35 pm

Vikash Singh

Kunal Kamra Comedian Case: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यह मामला उनके एक हास्य प्रस्तुति में शिंदे को “गद्दार” कहने से जुड़ा है।

आज समाप्त हो रही है अंतरिम सुरक्षा

कुणाल कामरा के वरिष्ठ वकील नवरोज सेरवाई ने न्यायमूर्ति सारंग कोटवाल और एसएम मोदक की पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि इस मामले की तत्काल सुनवाई हो, क्योंकि कामरा को कई मौत की धमकियां मिल रही हैं और मद्रास हाई कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम सुरक्षा आज समाप्त हो रही है।
kunal kamra

कुणाल के खिलाफ जारी हुए थे कई समन

कुणाल कामरा ने अपने शो में एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर व्यंग्य किया था, जिससे शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ कई समन जारी किए, लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।
Mumbai High Court

कल होगी सुनवाई

इस मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को निर्धारित की गई है, लेकिन कामरा के वकील ने तत्काल सुनवाई की मांग की है। अदालत ने मंगलवार 8 अप्रैल, 2025 को तत्काल सुनवाई की अनुमति दी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kunal Kamra ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की याचिका, FIR रद्द करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो