scriptतलाक के बाद सोहेल खान को मिली नई दोस्त! इस एंकर-एक्ट्रेस को डेट करने की उड़ी अफवाह | Sohail Khan love again with tv anchor Shefali Bagga after ipl match 2025 photo viral | Patrika News
बॉलीवुड

तलाक के बाद सोहेल खान को मिली नई दोस्त! इस एंकर-एक्ट्रेस को डेट करने की उड़ी अफवाह

Sohail Khan And Shefali Bagga Dating Rumors: सोहेल खान का 2022 में सीमा सजदेह से तलाक हो गया था। अब उन्हें फेमस एंकर और एक्ट्रेस के साथ देखा गया है।

मुंबईApr 08, 2025 / 10:21 am

Priyanka Dagar

Sohail Khan And Shefali Bagga Dating Rumors

सोहेल खान की तलाक के बाद फिर डेटिंग अफवाह उड़ी

Sohail Khan And Shefali Bagga Photo: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान तलाक के बाद फिर सुर्खियों में हैं। उनकी एक फोटो वायरल हो रही है। उस फोटो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वह फेमस टीवी एंकर शेफाली बग्गा को डेट कर रहे हैं। शेफाली बग्गा को आईपीएल मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम से बाहर निकलते देखा गया था। उनके साथ सोहेल खान और भी कई लोग थे। उससे पहले शेफाली ने स्टेडियम से सोहेल के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की थी। शेफाली ‘बिग बॉस 13’ से फेमस हुईं थी। वह हाल ही में दिग्विजय राठी के साथ बेपरवाइयां गाने में दिखाई दी थीं। अब शेफाली और सोहेल खान को लेकर यूजर्स बातें कर रहे हैं।

सोहेल खान और शेफाली बग्गा की गाड़ी से फोटो आई सामने (Sohail Khan And Shefali Bagga)

शेफाली बग्गा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस मैच के बाद सोहेल खान के साथ एक कार में देखा गया है। वूंपला ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें शेफाली को एक कार की आगे की सीट पर देखा जा सकता है, जबकि उसी गाड़ी में पीछे सोहेल खान बैठे हुए हैं। इससे पहले जब शेफाली ने सोहेल खान के साथ वानखेड़े स्टेडियम से सेल्फी शेयर की थी यूजर्स तब से ही कह रहे हैं कि दोनों ने बीच में जरूर कुछ है। गाड़ी में बैठे हुए दोनों बेहद कैजुएल नजर आए। सोहेल खान ने नीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी, वहीं, शेफाली ने भी ब्लू कलर की टीशर्ट कैरी की हुई थी। जिससे वह स्टाइलिश नजर आ रही थीं। साथ ही वह गाड़ी में बेहद रिलेक्स मूड में थी। क्योंकि वह कार में बैठे और लोगों से बातचीत कर रही थीं। सोहेल खान जैसे हमेशा रहते हैं शांत वैसे ही नजर आए।
यह भी पढ़ें

फायदे के लिए दोस्ती…तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा से ब्रेकअप के बाद रिश्तों पर की बात

Sohail Khan And Shefali Bagga

शेफाली बग्गा ने की थी सोहेल खान संग फोटो शेयर (Shefali Bagga Instagram)

शेफाली बग्गा ने जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर डाला था। उसमें उनकी सोहेल खान के साथ फोटो भी थी और साथ में दूसरी फोटो में जयभानू शाली थे। शेफाली बग्गा ने कैप्शन में लिखा था, “एक आरसीबी का फैन है और दूसरा एमआई का फैन है, अनुमान लगाइए कौन है? इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करने लगे साथ ही मजाक भी करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स इन्ही फोटो को देखकर शेफाली और सोहेल खान को साथ में जोड़ रहे हैं। बता दें, शेफाली बग्गा उसी बिग बॉस सजन में थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला विनर बने थे। शेफाली शो तो नहीं जीत पाईं थी, लेकिन उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी एक जगह जरूर बना ली थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तलाक के बाद सोहेल खान को मिली नई दोस्त! इस एंकर-एक्ट्रेस को डेट करने की उड़ी अफवाह

ट्रेंडिंग वीडियो