‘केसरी 2’ को ‘जाट’ ने दी कड़ी टक्कर, जानें रविवार को कैसा रहा कलेक्शन का हाल
Kesari 2 vs Jaat Box office collection: अक्षय कुमार और सनी देओल की बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने है। दोनों की फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन आ गया है। आइये जानते हैं जाट और केसरी 2 ने रविवार को कैसी कमाई की है।
Kesari Chapter 2 Jaat Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने अब तक 74.55 करोड़ का कारोबार किया है। ‘जाट’ के कलेक्शन में कभी गिरावट आती है तो वीकेंड पर फिल्म की रफ्तार बढ़ जाती है। इस वीकेंड भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन मेकर्स को इस हफ्ते ‘जाट’ से जो उम्मीद थी शायद सनी देओल की फिल्म उसपर खरी नहीं उतर पाई। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है जो ‘जाट’ को कमाई में कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस वीकेंड यही देखने को मिला है। आइये जानते हैं दोनों फिल्मों ने रविवार की छुट्टी का कितना फायदा उठाया है…
‘जाट’ ने रविवार को किया इतना कलेक्शन (Jaat Box office collection Day 11)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की ओपनिंग से लेकर 11 दिन की कमाई में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं, फिर भी ये फिल्म सिनेमाघरों में सीना तान के खड़ी है। ‘जाट’ ने इस रविवार ‘केसरी चैप्टर 2’ से कम कलेक्शन किया है, लेकिन फिल्म ने शनिवार के मुकाबले रविवार को शानदार कमाई की है। ‘जाट’ ने शनिवार को जहां 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं, रविवार यानी रिलीज के 11वें दिन 20 अप्रैल को 5.15 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन कर डाला। अब फिल्म की कुल कमाई 74.55 करोड़ रुपये हो गई है। ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रविवार को जो कलेक्शन किया है वह है…
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
9.5 करोड़ रुपये
Day 2
7 करोड़ रुपये
Day 3
9.75 करोड़ रुपये
Day 4
14 करोड़ रुपये
Day 5
7.50 करोड़ रुपये
Day 6
6 करोड़ रुपये
Day 7
4 करोड़ रुपये
Day 8
4.15 करोड़ रुपये
Day 9
4 करोड़ रुपये
Day 10
3.75 करोड़ रुपये
Day 11
5.15 करोड़ रुपये
Total
74.55 करोड़ रुपये
‘केसरी चैप्टर 2’ ने वीकेंड पर किया इतना कलेक्शन (Kesari Chapter 2 Box office collection Day 3)
‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर महज 3 दिन ही हुए हैं, जहां फिल्म ने ओपनिंग पर 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘केसरी चैप्टर 2’ के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपए कमा डाले। वहीं, रविवार को ‘केसरी चैप्टर 2’ की छलांग से ‘जाट’ भी पीछे रह गई और अक्षय कुमार और आर. माधवन की फिल्म ने पहले रविवार यानी 20 अप्रैल को 12.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 29.75 करोड़ रुपए हो गई है। ये फिल्म ‘केसरी’ का सीक्वल है। इस फिल्म की कहानी ‘शंकरन नायर के बेटे रघु पलात और बहू पुष्पा पलात की पुस्तक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है, जो सी. शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी है। फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं। अक्षय कुमार का ये रोल लोगों को पसंद आ रहा है।