Tamannaah Bhatia New Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ रही हैं। खबर आई है कि वो निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में काम कर सकती हैं। इसके लिए लगभग उनका नाम तय हो गया है। इसमें जॉन अब्राहम भी अहम किरदार निभाएंगे।
ये एक बायोपिक फिल्म होगी। ये मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की जिंदगी पर आधारित है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी उनकी आत्मकथा ‘लेट मी से इट नाउ’ से ली गई है। इसमें जॉन और तमन्ना की जोड़ी वेदा के बाद फिर से साथ दिखेगी। वेदा में तमन्ना ने जॉन की पत्नी का छोटा सा रोल किया था।
बताया जा रहा है कि, तमन्ना भाटिया फिल्म में प्रीति मारिया, यानी राकेश मारिया की पत्नी का किरदार निभा सकती हैं। ये किरदार कहानी में बहुत ही भावनात्मक और मजबूत होगा। प्रीति हमेशा राकेश के मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी रहीं और उन्होंने परिवार का ख्याल रखा, जब राकेश देश की सुरक्षा में जुटे हुए थे।
इस फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल 2025 को मुंबई में शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी शूटिंग मुंबई के 40 से ज्यादा लोकेशनों पर की जाएगी।
तमन्ना भाटिया की फिल्में
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों ‘ओडेला 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। ये हाल ही में रिलीज हुई थी। ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कुछ दिनों पहले तमन्ना भाटिया अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री 2 में अपनी कास्टिंग लेकर सुर्खियों में रहीं। मगर अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अगर इन दोनों फिल्मों में तमन्ना की एंट्री हो जाती है तो ये उनके करियर के लिए बिग डील होगी।