script‘सांप के स्पर्म से बेहतर हुई आवाज’, फेमस हॉलिवुड सिंगर का बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल | Jessica Simpson reveals snake sperm improved her voice creates social media controversy | Patrika News
बॉलीवुड

‘सांप के स्पर्म से बेहतर हुई आवाज’, फेमस हॉलिवुड सिंगर का बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Jessica Simpson Controversy: वीडियो में जेसिका सिम्पसन कहती हैं, “वे मुझसे पूछते हैं कि मैं क्या पी रही हूं? तो मैं बताती हूं कि यह एक चीनी हर्बल ड्रिंक है। जब मेरे वोकल कोच ने इसे गूगल किया, तो पता चला कि इसमें सांप का स्पर्म है।

मुंबईApr 03, 2025 / 11:31 am

Vikash Singh

Jessica Simpson Hollywod Singer: अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस जेसिका सिम्पसन अपनी दमदार आवाज और टैलेंट के लिए जानी जाती हैं। लेकिन हाल ही में उनके एक खुलासे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। उन्होंने बताया कि उनकी स्ट्रॉन्ग और पावरफुल आवाज के पीछे ‘सांप का स्पर्म’ का है। इस खुलासे के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं पूरा मामला।

जेसिका सिम्पसन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

जेसिका सिम्पसन ने हाल ही में इंस्टाग्राम रील पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बैंड मेंबर्स को अपनी पसंदीदा हर्बल ड्रिंक के बारे में बताया। वीडियो में वह पीले आउटफिट और नीली जैकेट में नजर आईं और अपने ड्रिंक के बारे में चर्चा कर रही थीं। सिम्पसन ने बताया कि वह अपनी सिंगिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एक खास सिरप जैसा सप्लीमेंट ले रही हैं।
jessica simpson

गूगल सर्च में हुआ बड़ा खुलासा

जब उनके बैंड मेंबर्स ने इस सप्लीमेंट को गूगल पर सर्च किया, तो इसके इंग्रीडिएंट्स को देखकर सभी चौंक गए। दरअसल, इस ड्रिंक में सांप के स्पर्म का इस्तेमाल किया गया था। इस जानकारी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोग जेसिका को ट्रोल करने लगे।

“अगर आपको अच्छी आवाज चाहिए, तो सांप का स्पर्म पिएं!”

वीडियो में जेसिका सिम्पसन कहती हैं, “वे मुझसे पूछते हैं कि मैं क्या पी रही हूं? तो मैं बताती हूं कि यह एक चीनी हर्बल ड्रिंक है। जब मेरे वोकल कोच ने इसे गूगल किया, तो पता चला कि इसमें सांप का स्पर्म है। यह एक शहद की तरह होता है।” उन्होंने आगे कहा, “अगर आपको अच्छा वोकल चाहिए, तो आपको सांप का स्पर्म पीना होगा!”

सोशल मीडिया पर मिला मिक्स्ड रिएक्शन

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जेसिका को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। कुछ यूजर्स ने इसे अजीब बताया, जबकि कुछ फैंस ने इसे मात्र हंसी का पात्र करार दिया। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी बेबाकी वाले अंदाज को पसंद भी किया।

क्या वाकई सांप के स्पर्म से बेहतर होती है आवाज?

चीनी हर्बल मेडिसिन में कई प्रकार की जड़ी-बूटियों और पशु उत्पादों का उपयोग किया जाता है। हालांकि, सांप के स्पर्म के वोकल क्वालिटी पर प्रभाव को लेकर कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि आवाज को बेहतर बनाने के लिए सही टेक्नीक, अभ्यास और हेल्दी डाइट सबसे जरूरी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सांप के स्पर्म से बेहतर हुई आवाज’, फेमस हॉलिवुड सिंगर का बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो