Mayor salary: 63.74 लाख रुपए दिए जाएंगे मानदेय
Mayor salary: जिला पंचायत द्वारा किए गए आकलन के अनुसार, प्रत्येक माह इन सभी प्रतिनिधियों को कुल 63.74 लाख रुपए मानदेय के रूप में वितरित किए जाएंगे। बिलासपुर जिला पंचायत में इस बार 7432 पंच, 486 सरपंच, 100 जनपद सदस्य और 17 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इन सभी को अलग-अलग निर्धारित राशि के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। पंचों और सरपंचों से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक को उनके पद के अनुरूप मासिक भुगतान होगा।Nagar Nigam: महापौर ने घोषित की MIC सदस्यों के नाम, इन चेहरों को मिला बड़ा मौका, देखें..
जिला पंचायत द्वारा प्रत्येक माह सभी जनप्रतिनिधियों के बैंक खातों में यह राशि सीधे जमा कर दी जाएगी। जनप्रतिनिधियों को केवल मानदेय ही नहीं, बल्कि कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी। बैठक में आने-जाने के लिए गाड़ी भाड़ा, यात्रा खर्च और बैठकों में भाग लेने के लिए अलग से विशेष भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, विकास कार्यों के संचालन और योजनाओं के क्रियान्वयन में भी उन्हें सहयोग दिया जाएगा।Nagar Nigam: नगर निगम हर माह 10.82 लाख मानदेय पर करेगा खर्च
बिलासपुर नगर निगम में महापौर, सभापति और 69 पार्षदों के मानदेय पर हर माह 10.82 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। महापौर को 20,000 रुपए मानदेय और 6,000 रुपए सत्कार भत्ता, जबकि सभापति को 17,000 रुपए मानदेय और 4,000 रुपए सत्कार भत्ता मिलेगा। 69 पार्षदों को 15,000 रुपए प्रति माह के हिसाब से कुल 10.35 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस प्रकार, कुल मिलाकर नगर निगम द्वारा प्रत्येक माह 10,82,000 रुपए जनप्रतिनिधियों के मानदेय पर खर्च किए जाएंगे।पंचायत में जनप्रतिनिधियों के मानदेय
जिला पंचायत अध्यक्ष – 25,000 रुपएजिला पंचायत उपाध्यक्ष – 15,000 रुपए
जिला पंचायत सदस्य – 10,000 रुपए
जनपद पंचायत अध्यक्ष – 10,000 रुपए
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष – 6,000 रुपए
जनपद पंचायत सदस्य – 5,000 रुपए
पंचायत सरपंच – 4,000 रुपए
पंच – 500 रुपए प्रति माह।