डीईओ डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि पीपरतराई हाई स्कूल के व्यायाता महेंद्र सिंह राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गनियारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां पर शिक्षक महेंद्र सिंह राजपूत को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। गुरुवार को जब निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचे तो पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह राजपूत गायब मिले। डीईओ ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसका तीन दिन में जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जानें पूरा मामला
ओपन स्कूल परीक्षा 2025 के निरीक्षण के दौरान गनियारी स्थित परीक्षा केन्द्र में नियुक्त पर्यवेक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। 3 अप्रैल को आकस्मिक निरीक्षण में यह लापरवाही सामने आई। पीपरतराई हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता महेंद्र सिंह राजपूत की हायर सेकेंडरी स्कूल में गनियारी केंद्र पर शिक्षक ड्यूटी लगाई गई थी। 21 मार्च को निरीक्षण के दौरान वे केंद्र पर मौजूद नहीं थे। इस पर डीईओ अनिल तिवारी ने नोटिस जारी किया है। तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।