scriptBilaspur News: बीच बाजार में आरक्षक के साथ मारपीट, शराब पीने के लिए मांग रहे थे पैसे, 6 आरोपी गिरफ्तार | Bilaspur News: 6 accused arrested for assaulting constable | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: बीच बाजार में आरक्षक के साथ मारपीट, शराब पीने के लिए मांग रहे थे पैसे, 6 आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur News: बिलासपुर के सदर बाजार में एक पुलिस आरक्षक से मारपीट कर शराब के लिए पैसे मांगने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बिलासपुरApr 10, 2025 / 12:22 pm

Khyati Parihar

Bilaspur News: बीच बाजार में आरक्षक के साथ मारपीट, शराब पीने के लिए मांग रहे थे पैसे, 6 आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur News: बिलासपुर के सदर बाजार में एक पुलिस आरक्षक से मारपीट कर शराब के लिए पैसे मांगने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सतीष कुमार लोधी पुलिस विभाग में आरक्षक हैं। 7 अप्रैल को अपने मित्र आनंद वर्मा के साथ गोलबाजार खरीदारी के लिए आए थे। लौटते समय सदर बाजार स्थित सुनयन चश्माघर के सामने उनकी गाड़ी को कुछ युवकों ने टक्कर मारी। इसके बाद सैफुल हक, मनोज वर्मा और उनके अन्य साथी मिलकर रास्ता रोकते हुए शराब के लिए पैसे मांगने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड, पाइप से मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें

साधु के भेष में क्राइम! बाइक पर कर रहे थे ग्राहक का इंतजार, मौके पर पहुंची पुलिस फिर…. ओडिशा से यूपी जा रहे थे आरोपी

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी। अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई थी। पुलिस की टीम ने सबसे पहले सैफुल हक और मनोज वर्मा को सदर बाजार से गिरफ्तार किया।
बाद में फरार चार अन्य आरोपी करोना चौक निवासी जैदूल हक 19 वर्ष, चांटीडीह निवासी हिमेश बैरिसाल 21 वर्ष , बापूगली तोरवा निवासी अमन हथगेन 19 वर्ष और गांधीचौक निवासी शेख इमरान 21 वर्ष को उनके निवास से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों से मारपीट में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पाइप और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: बीच बाजार में आरक्षक के साथ मारपीट, शराब पीने के लिए मांग रहे थे पैसे, 6 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो