एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी गोपाल को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपिया सुमन को पूछताछ के बाद सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसे भी न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। गोपाल वारदात करने मनीषा के घर पहुंचा तब उसके पास बोतल में पेट्रोल और हथौड़ा भी था। पुलिस ने हथियार और बोतल को बरामद कर लिया है।
वारदात के बाद भी संपर्क में रहे पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद भी आरोपी गोपाल मृतका की जेठानी सुमन के सपंर्क में था। मनीषा की हत्या की साजिश में सुमन ने आरोपी का साथ दिया। आरोपी गोपाल ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि सुमन के साथ करीब एक साल से अवैध संबंध थे। इसका पता मनीषा को लगने पर ही उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। सात मार्च को मौका पाकर वारदात को अंजाम दे डाला। इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे से सम्पर्क में रहे।
चार मार्च को भी किया प्रयास
एएसपी तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी गोपाल ने पहले चार मार्च को मनीषा की हत्या की योजना बनाई। वह मनीषा के घर तक भी आ गया लेकिन, तब तक मनीषा के परिवार के सदस्य घर आ गए थे। इसके बाद सात मार्च को आरोपी तुलसी सर्किल के पास एक होटल में ठहरा। वारदात को अंजाम देने के बाद वह वापस होटल आया और कपड़े बदलकर घर चला गया। आरोपी सुमन से मृतका के घर में चल रही गतिविधियों की जानकारी ले रहा था।