scriptमंदिर के आगे खड़ी की चोरी की बाइक, चोर ने हाथ जोड़कर व कान पकड़ कर मांगी माफी | Stolen bike parked in front of temple, apologized with folded hands and holding ears | Patrika News
बीकानेर

मंदिर के आगे खड़ी की चोरी की बाइक, चोर ने हाथ जोड़कर व कान पकड़ कर मांगी माफी

बाइक खड़ी करने बाद भैरव मंदिर के सामने कान पकड़ उठक-बैठक लगाई और हाथ जोड़कर माफी मांगी

बीकानेरApr 08, 2025 / 07:09 pm

Hari

श्रीडूंगरगढ़. मंदिर के आगे बाइक खड़ी कर हाथ जोड़कर माफी मांगता चोर।

मंदिर में जागरण में ढोलक बजाने कलाकार की बाइक की चोरी

श्रीडूंगरगढ़. (बीकानेर ). तोलियासर गांव के भैंरूजी मंदिर के सामने से चोरी की बाइक को चोर ने वापस लाकर मंदिर के आगे खड़ा कर दिया और मंदिर के आगे हाथ जोड़कर व कान पकड़ कर माफी मांगी। यह अनूठा मामला सोमवार सुबह सामने आया। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ निवासी हंसराज भोपा 2 अप्रेल की रात को तोलियासर में एक जागरण में ढोलक बजाने गया था। उसने अपनी बाइक भैरव मंदिर के सामने ही खड़ी की। सुबह करीब तीन बजे दो चोर उसकी बाइक को चोरी कर ले गए। इस संबंध में बाइक मालिक ने थाने में भी सूचना दी थी। चोर सोमवार सुबह करीब 3 बजे चोरी की बाइक वापस लेकर आया और भैरव मंदिर के सामने बाइक खड़ा कर चला गया। इस दौरान हैरानी वाली बात देखने को मिली कि चोर ने बाइक खड़ी करने बाद भैरव मंदिर के सामने कान पकड़ उठक-बैठक लगाई और हाथ जोड़कर माफी मांगी। यह पूरा वाक्या मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अज्ञात चोर द्वारा बाइक वापस लाकर खड़ा करना और मंदिर के आगे कान पकड़ माफी मांगना सोमवार को दिनभर क्षेत्र के लोगो के लिए चर्चा का विषय बना रहा।
.. और यहां एटीएम में कार्ड बदलकर निकाल लिए 72 हजार रुपए

नोखा. कस्बे में एटीएम में एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर उसके खाते से 72 हजार रुपए निकालने का मामला सोमवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक दावां निवासी मनोहर लाल पुत्र करणाराम नाई ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा में एक बचत खाता है और उसे एटीएम कार्ड जारी किया है। गत 5 अप्रेल की शाम करीब 6.50 बजे वह नोखा के कटला चौक में पीएनबी शाखा के एटीएम से रुपए निकालने गया था। उसने एटीएम में कार्ड डालकर 10 हजार रुपए निकालने के लिए प्रोसेस किया था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण रुपए विड्रॉल नहीं हो सके। इस दौरान पास खड़े एक युवक ने एटीएम से वापस पैसे निकालने के लिए प्रोसेस किया और 500 रुपए निकाल कर उसे दे दिए। इस दौरान युवक ने मशीन से उसका कार्ड निकालते समय बदल कर दूसरा थमा दिया। उसे इसका पता नहीं चला। 6 अप्रेल को शाम करीब 7 बजे उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपए निकालने का और बाद में 4500, 10 हजार, 5 हजार, 10 हजार, 10 हजार रुपए निकालने का और बाद में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन 7972 व 15594 रुपए होने का मैसेज आया। उसके खाते से 72 हजार 191 रुपए निकल गए, तो उसने बैंक में जाकर पता किया तो एटीएम कार्ड से रुपए निकालने व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
.

Hindi News / Bikaner / मंदिर के आगे खड़ी की चोरी की बाइक, चोर ने हाथ जोड़कर व कान पकड़ कर मांगी माफी

ट्रेंडिंग वीडियो