scriptराजस्थान में पंजाब के युवकों ने किया हिरण का शिकार, जीव प्रेमी आक्रोशित, पुलिस ने 6 शिकारियों को दबोचा | Punjab Youth Hunted Deer in Rajasthan Animal Lovers Angry Bikaner Police Arrested 6 Hunters | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में पंजाब के युवकों ने किया हिरण का शिकार, जीव प्रेमी आक्रोशित, पुलिस ने 6 शिकारियों को दबोचा

Bikaner killed Deer : राजस्थान के बीकानेर में पंजाब से आए 6 लोगों ने हिरण का शिकार किया। आक्रोशित जीव प्रेमियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 6 शिकारियों को दबोचा लिया। साथ में 2 गाड़ियों सहित 2 बंदूकें जब्त ​की है। जानें ये सनसनीखेज घटना क्या है?

बीकानेरMar 02, 2025 / 12:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Punjab Youth Hunted Deer in Rajasthan Animal Lovers Angry Bikaner Police Arrested 6 Hunters
Bikaner killed Deer : पंजाब से मौज मस्ती करने निकले युवकों व एक बुजुर्ग ने बज्जू क्षेत्र में हिरण का शिकार किया। घटना की सूचना के बाद आक्रोशित जीव प्रेमियों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही पुलिस के साथ पीछा कर दो जगह से दो गाड़ियों को जब्त कर 6 लोगों को हिरासत में लिया है। देर रात तक सभी से पूछताछ जारी रही। एक गाड़ी से दो बारह बोर बन्दूक बरामद की गई। बज्जू थाना के आगे देर शाम को जीव प्रेमी धरना लगाकर बैठे गए और मामला दर्ज सहित कार्रवाई की मांग रखी गई।

संबंधित खबरें

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के बिजेरी गांव के मोडिया के पास शनिवार शाम करीब 4 बजे हिरण का शिकार किया गया। इसकी सूचना जीव प्रेमियों ने पुलिस को दी और आरोपियों के वीडियो-फोटो बनाए, तो आरोपी गाड़ियों में मौके से फरार हो गए। इस पर पुलिस ने आस-पास के थानों सहित जिले की सीमा पर नाकाबंदी करवा दी। साथ ही ग्रामीणों के साथ आरोपियों की गाड़ियों का पीछा किया, तो एक गाड़ी को बीठनोक के पास पकड़ा। इसमें दो लोगों को हिरासत में लिया। इसमें एक नाबालिग बताया जा रहा है तथा एक बुजुर्ग को पकड़ा। दूसरी खुली जीप को भी जीव प्रेमियों ने पुलिस के साथ पीछा करते हुए हदां के पास टोकला गांव में पकड़ा। जीप में तीन युवक सवार थे। इनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के मध्य है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के साथ पीछा कर रहे थे तब इन युवकों ने फायर भी किया। बज्जू सीआई आलोकसिंह चारण ने बताया कि गाड़ी की तलाशी में दो बन्दूक जब्त की है।

बेरिकेड्स तोड़ भागे, गाड़ियों सहित हिरासत में लिया

दोनों गाड़ियां मोडिया से भागने के बाद अलग-अलग क्षेत्र में निकल गई। बज्जू थाना के सामने सहित कई जगह पर गाड़ियों ने बेरिकेड्स को तोड़ा। घटना के दौरान पुलिस ने युवा कांग्रेस के सुरेश तेतरवाल व माणकासर सरपंच जयसुखराम सीगड़ के नेतृत्व में अलग-अलग गाड़ियों में आरोपियों का पीछा किया। इस दौरान पुलिस लगातार सक्रिय रही और सभी को गाड़ियों सहित हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें

Good News : खाटू श्याम के लिए नई बस सेवा शुरू, जानें रूट और किराया

मौज-मस्ती के लिए करते हैं हिरण का शिकार

जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ियों में ये लोग पंजाब से घूमने के लिए निकले थे। गाड़ियों में टेंट लगाने सहित अन्य घूमने के लिए सामान डाला हुआ था, जो मौज-मस्ती के लिए हिरण का शिकार करते हैं। ये शिकार करने के बाद बेचते है या अन्य पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस अस्पताल का हैरतअंगेज कांड, गर्भ में मरे हुए बच्चे को निकालने के भी ले लिए 2,000 रुपए

जीव प्रेमियों में रोष

घटना के बाद जीव प्रेमियों का रोष देखने को मिला। इस दौरान बज्जू प्रधान भागीरथ तेतरवाल, पूर्व सरपंच माणकासर गणपतराम सीगड़ सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व जीव प्रेमी थाना परिसर में एकत्र हो गए। सभी ने शिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। सभी लोग देर रात तक थाना के आगे जमा रहे।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में पंजाब के युवकों ने किया हिरण का शिकार, जीव प्रेमी आक्रोशित, पुलिस ने 6 शिकारियों को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो