पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी
सुमित कुमार बिश्रोई ने आगे बताया कि तब उसने मोबाइल से शिकारियों का वीडियो बनाते हुए पीछा किया और ग्रामीणों को सूचना दी। शिकारियों को ललकारा, तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।आरोपियों ने उसे घेर कर पीटा
सुमित ने बताया कि उसने जीप की चाबी निकाल ली, तब आरोपियों ने उसे घेर कर पीटा। शोर-शराबा सुनकर इकबाल, सुरेन्द्र सींगड़ आ गया। तब शिकारी भाग छूटे। इसके बाद माणकासर सरपंच को फोन कर इत्तला दी। माणकासर सरपंच जयसुखराम सींगड़ ने पुलिस की मदद से नाकाबंदी कराई, तब शिकारी पकड़ में आए। बिश्नोई समाज में काले हिरण का बड़ा महत्व है। बिश्नोई समाज के लोग काले हिरण को भगवान कृष्ण का अवतार मानते हैं।
जीव प्रेमियों ने हंगामा मचाया, घायल हिरण बरामद
रविवार को शिकार प्रकरण को लेकर जीव प्रेमियों ने शिकारियों की परेड व सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर बज्जू थाने का घेराव भी किया। आक्रोशित ग्रामीणों व जीव प्रेमियों ने थाने पर पत्थर फेंके। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह उन पर लाठीचार्ज किया। उधर वन विभाग की टीम भी मौके से घायल हिरण को बरामद किया, जिसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया गया।JDA की मार्च में लॉन्च होगी 4 नई आवासीय व फार्म हाउस योजना, भजनलाल सरकार से हरी झंडी का इंतजार

आरोपी पंजाब के रहने वाले, मामले दर्ज
आरोपी पंजाब व घड़साना के हैं, जिनसे हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपियों क खिलाफ बज्जू, हदां, रणजीतपुरा और कोलायत थाने में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं वन विभाग की ओर से भी अलग कार्रवाई की जा रही है।सुखदेव सिंह चारण,सीओ कोलायत