scriptBikaner: बीकानेर में गंदगी देख एक्शन मोड में मंत्री मदन दिलावर, 3 सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को किया निलंबित | Minister Madan Dilawar suspended 3 Sarpanchs and gram vikas adhikari in Bikaner | Patrika News
बीकानेर

Bikaner: बीकानेर में गंदगी देख एक्शन मोड में मंत्री मदन दिलावर, 3 सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को किया निलंबित

Madan Dilawar: पंचायती राज मंत्री मदन द‍िलावर गुरुवार को बीकानेर के उदासर, रायसर और नौरंगदेसर गांव पहुंचे, यहां गंदगी देखकर उन्होंने कार्रवाई के आदेश दिए।

बीकानेरApr 24, 2025 / 03:57 pm

Rakesh Mishra

Madan Dilawar
Bikaner News: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर गुरुवार को बीकानेर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने बीकानेर ग्राम पंचायत के उदासर, रायसर और नौरंगदेसर गांवों का दौरा किया। इस दौरान दिलावर गांवों में गंदगी देखकर भड़क गए। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत के बाद रायसर, नौरंगदेसर और उदासर सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिया।

सफाई कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया

इसके साथ ही मदन दिलावर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल को सफाई का काम देख रही शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर भुगतान रोकने के निर्देश दिए। मंत्री ने रायसर के सरपंच महेंद्र सिंह और ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र चारण, नौरंगदेसर के सरपंच भगवाना राम और ग्राम विकास अधिकारी कौशल्या पुरोहित तथा उदासर के सरपंच वीरेंद्र सिंह और ग्राम विकास अधिकारी चिरंजीव शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

स्कूलों का भी किया दौरा

उन्होंने हल्दीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर (अंग्रेजी माध्यम), महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रानी बाजार, बीकानेर का निरीक्षण भी किया। मंत्री ने महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित बास्केटबॉल सिंथेटिक कोर्ट का औपचारिक लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह नवीन बास्केटबॉल कोर्ट विद्यालय की छात्राओं के खेल कौशल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
यह वीडियो भी देखें

इससे पहले उन्होंने बीकानेर के रेलवे खेल मैदान से ‘शिक्षा में क्रांति के लिए यात्रा’ नामक 3 किलोमीटर लंबी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह दृढ़ संकल्प है कि देश के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो। हम शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देकर एक ऐसी शैक्षिक व्यवस्था विकसित करना चाहते हैं, जो न केवल ज्ञान प्रदान करे बल्कि विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, नैतिक मूल्यों और आत्मनिर्भरता का संचार भी करे।

Hindi News / Bikaner / Bikaner: बीकानेर में गंदगी देख एक्शन मोड में मंत्री मदन दिलावर, 3 सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों को किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो