बाइक सवार लड़का-लड़की पर सांड ने किया जोरदार हमला, दोनों को जमीन पर पटका, वायरल हुआ VIDEO
Bull Attack in Bikaner: सांड ने सबसे पहले बाइक के पीछे बैठी युवती पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और युवक ने पत्थर, लकड़ी से सांड को भगाने का नाकाम प्रयास किया।
राजस्थान के बीकानेर शहर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों धोबीधोरा क्षेत्र में एक सांड ने दो जनों पर हमला कर दिया। दरअसल एक युवक और युवती बाइक से जा रहे थे। इस दौरान एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। वहीं इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा घटनाक्रम वहां एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सांड ने तकरीबन दो-ढाई मिनट तक युवक और युवती पर हमला किया। सांड ने सबसे पहले बाइक के पीछे बैठी युवती पर हमला कर दिया। ऐसे में खुद को बचाने के प्रयास में युवती सड़क पर गिर गई। इसके बाद सांड लगातार युवती पर हमला करता रहा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और युवक ने पत्थर, लकड़ी से सांड को भगाने का नाकाम प्रयास किया।
यह वीडियो भी देखें
हमले में दोनों घायल
हालांकि थोड़ी देर बाद सांड युवती को छोड़कर युवक के पीछे पड़ गया। सांड ने युवक को भी जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान स्थानीय लोग भी युवक को बचाने के प्रयास में जुटे रहे। हालांकि थोड़ी देर बाद जब सांड का ध्यान भटका तो युवक को भागने का मौका मिल गया। हमले में विजेन्द्र नाम का युवक व एक युवती घायल हुई हैं। इसके बाद स्थानीय लोग युवक और युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले धोबीधोरा में ऑफिस से घर जा रहे एक युवक पर भी आवारा पशु ने हमला कर घायल कर दिया था।