scriptदो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, हादसे में दो युवकों की मौत | Patrika News
जैसलमेर

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, हादसे में दो युवकों की मौत

पोकरण कस्बे के जैसलमेर रोड पर सांकड़ा फांटा के पास सोमवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई।

जैसलमेरApr 21, 2025 / 08:51 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण कस्बे के जैसलमेर रोड पर सांकड़ा फांटा के पास सोमवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे एक बाइक पर सवार खेतोलाई निवासी रामजस (25) पुत्र श्रीचंद विश्नोई कस्बे से अपने गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सांकड़ा फांटा के पास स्थित पुलिए से जैसलमेर रोड की तरफ उतरते समय सामने से बाइक पर आ रहे बीलिया निवासी बुधानाथ (22) पुत्र तोफनाथ ने अपनी मोटरसाइकिल पुलिए पर चढ़़ाने की बजाय दूसरी तरफ सर्विस लेन की ओर घूमा दी। ऐसे में दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने दोनों युवकों को पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शवों को मोर्चरी में रखवाया एवं मामले की जांच शुरू की।

Hindi News / Jaisalmer / दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, हादसे में दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो