scriptBikaner News: मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन, मांगें नहीं मानने पर बीकानेर बंद | Bikaner N Agitation demanding compensation, Bikaner closed if demands are not met | Patrika News
बीकानेर

Bikaner News: मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन, मांगें नहीं मानने पर बीकानेर बंद

हादसे में 6 मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सर्व समाज कर रहा आंदोलन, बीकानेर में आज प्रमुख बाजार रहे बंद

बीकानेरApr 21, 2025 / 11:46 am

anand yadav

मुआवजे की मांग को लेकर बीकानेर में बंद रहे बाजार

Bikaner protest: राजस्थान में बीकानेर जिले के देशनोक में पिछले दिनों 6 लोगों की मौत के मामले को लेकर चल रहा आंदोलन अब उग्र होने लगा है। सर्व समाज की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देेने की मांग को लेकर पिछले सप्ताहभर से जिला कलक्ट्रेट पर धरने पर लोग बैठे हैं। प्रशासन से रविवार शाम वार्ता बेनतीजा निकलने के बाद आज बीकानेर बंद का आव्हान किया गया है। लूणकरणसर, कोलायत, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में प्रमुख बाजारों में प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि अत्यावश्यक सेवाओं को बंद से पृथक रखा गया है।

यह रखी मुआवजे की मांग

देशनोक क्षेत्र में हादसे में हुई 6 लोगों की मौत के बाद परिजन जिला कलक्ट्रेट पर पिछले सप्ताहभर से धरने पर बैठे हैंं। मृतकों के परिजनों का आर्थिक सहायता और संविदा पर नौकरी देने की मांग सरकार से की गई है। रविवार शाम को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने वार्ता के लिए सर्व समाज के प्रति​निधियों को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला। मांगे पूरी नहीं होने पर लोगों ने आगामी दिनों में आंदोलन को उग्र रूप देने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
यह भी पढ़ें
Good News:

यमुना जल प्रोजेक्ट: पहले राजस्थान बॉर्डर तक पानी लाएंगे, फिर शेखावाटी तक बिछेगी लाइन

बंद को व्यापार संगठन, आमजन का समर्थन

बीकानेर शहर बंद को व्यापार संगठनों और आमजन का समर्थन मिला है। लूणकरणसर, कोलायत, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में प्रमुख बाजार बंद रहे। बंद समर्थक बाजार में घूम घूमकर दुकानें बंद कराते नजर आए। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना रहा और संबंधित इलाकों में अतिरिक्त पुलिसबल भी तैनात किया गया।

Hindi News / Bikaner / Bikaner News: मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन, मांगें नहीं मानने पर बीकानेर बंद

ट्रेंडिंग वीडियो