scriptयात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन | Bikaner-Guwahati-Bikaner special rail service will be operated for the convenience of passengers | Patrika News
बीकानेर

यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

यात्री भार देखते लोगों की सुविधा के लिए बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (2 ट्रिप ) का संचालन किया जाएगा।

बीकानेरMar 15, 2025 / 06:01 pm

dinesh kumar swami

बीकानेर. रेलवे की ओर होली पर्व पर यात्री भार देखते लोगों की सुविधा के लिए बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (2 ट्रिप ) का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 04723 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल रेलसेवा 15 से 22 मार्च तक (2 ट्रिप) बीकानेर से शनिवार को 5.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.35 बजे आगमन व 12.45 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 3.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04724 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 17 से 24 मार्च तक (2 ट्रिप) गुवाहाटी से सोमवार को 20.30 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 9 बजे आगमन व 9.10 बजे प्रस्थान कर 17.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज, अलुआबाडी रोड, न्यू जलपाईगुडी, न्यू कोच बिहार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव जं., रंगिया जं. व कामाख्या स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 4 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 10 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

बीकानेर-रतनगढ़ रेलसेवा दस दिन रहेगी रद्द

बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर बीकानेर-रतनगढ़ रेलखण्ड के मध्य स्थित बीकानेर पूर्व स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसके लिए गाड़ी संख्या 74856 रतनगढ-बीकानेर रेलसेवा 20 से 29 मार्च तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या74855 बीकानेर-रतनगढ रेलसेवा 21 से 30 मार्च (10 तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या14898 हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा 21 से 30 मार्च तक (10 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी व गाढ़वाला स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा गाढ़वाला-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 74831 बीकानेर-चूरू एक्सप्रेस रेलसेवा 21 से 30 मार्च तक (10 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर गाढ़वाला से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 54789 रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक (9 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी व गाढ़वाला स्टेशन तक संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 54790 बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक (9 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर गाढ़वाला से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14832 चूरू-बीकानेर रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक (9 ट्रिप) चूरू से प्रस्थान करेगी व गाढ़वाला स्टेशन तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या14897 बीकानेर-हिसार रेलसेवा 21 से 29 मार्च तक (9 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर गाढ़वाला से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा बीकानेर- गाढ़वाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Hindi News / Bikaner / यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो