scriptबिजनौर में किसान की मौत, गन्ने से लदी बुग्गी के नीचे दबने से हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम – Bijnor Accident | Farmer dies in Bijnor accident crushed under sugarcane buggy | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर में किसान की मौत, गन्ने से लदी बुग्गी के नीचे दबने से हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम – Bijnor Accident

Bijnor Accident: यूपी के बिजनौर में एक किसान की गन्ने से लदी बुग्गी के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे से परिवार में मातम छा गया।

बिजनोरMar 02, 2025 / 09:46 pm

Mohd Danish

Farmer dies in Bijnor accident crushed under sugarcane buggy

Bijnor Accident: बिजनौर में किसान की मौत, गन्ने से लदी बुग्गी के नीचे दबने से हुआ हादसा..

Bijnor Accident News: बिजनौर जिले के ग्राम महमूदपुर के रहने वाले किसान चंद्रपाल सिंह की बुग्गी हादसे में मौत हो गई। चंद्रपाल सिंह अपने खेत से भैंसा बुग्गी में गन्ने का चारा लेकर घर आए थे। घर पहुंचने पर उन्होंने बुग्गी से भैंसा खोल दिया। इसी दौरान बुग्गी की लकड़ी अचानक टूट गई और चंद्रपाल सिंह उसके नीचे दब गए।
यह भी पढ़ें

यूपी के इन जिलों में ओले गिरने के साथ बारिश की चेतावनी, बढ़ी किसानों की चिंता, जानें मौसम का हाल

परिजन तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने चंद्रपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में किसान की मौत, गन्ने से लदी बुग्गी के नीचे दबने से हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम – Bijnor Accident

ट्रेंडिंग वीडियो