scriptNaxal News: इंद्रावती के जंगल में मारे गए तीन नक्सलियों पर था 7 लाख रुपए का इनाम, नक्सली सामग्री बरामद | Naxal News: There was a reward of Rs 7 lakh on the three Naxalites killed | Patrika News
बीजापुर

Naxal News: इंद्रावती के जंगल में मारे गए तीन नक्सलियों पर था 7 लाख रुपए का इनाम, नक्सली सामग्री बरामद

Naxal News: बीजापुर के इंद्रावती के जंगल में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। शव बरामद के बाद इसकी शिनाख्त कर ली है..

बीजापुरApr 14, 2025 / 03:46 pm

चंदू निर्मलकर

Naxal news
Naxal News: इंद्रावती के माड़ क्षेत्र के जंगलों में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने अब इन नक्सलियों की शिनात करते हुए बताया कि तीनों पर कुल 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

Naxal News: भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद

मारे गए नक्सलियों में अनिल पुनेम एसीएम, माटवाड़ा एलओएस कमांडर, 5 लाख का इनामी, पालो पोड़ियाम , माटवाड़ा एलओएस सदस्य, 1 लाख का इनामी, दीवान मड़काम, माटवाड़ा एलओएस सदस्य, 1 लाख का इनामी शामिल है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है, जिसमें दो नग 12 बोर रायफल, पांच राउंड कारतूस, एक नग सिंगल शॉट 315 रायफल, चार राउंड, विस्फोटक, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, दवाइयां और अन्य रोजमर्रा के सामान शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Naxal News: नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, जवानों ने 4 प्रेशर IED किया बरामद, देखें VIDEO

पुनेम पर था 20 आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार, अनिल पुनेम पर गंगालूर, मिरतुर, भैरमगढ़ और जांगला थानों में कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में दो अन्य मामले दर्ज हैं और उसके विरुद्ध बीजापुर जिले में 5 स्थाई वारंट लंबित हैं। पालो पोड़ियाम पर भी जांगला, मिरतुर, भैरमगढ़ और गंगालूर थानों में 5 स्थाई मामले दर्ज हैं, जबकि दीवान मड़काम पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Hindi News / Bijapur / Naxal News: इंद्रावती के जंगल में मारे गए तीन नक्सलियों पर था 7 लाख रुपए का इनाम, नक्सली सामग्री बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो