CG Naxal News: नापाक मंसूबों को विफल करने में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी
नक्सलियों ने मनकेली गांव से आगे कच्चे रास्ते पर 2 किलो के 3 नग, बीयर बॉटल व टिफिन के 2 आईईडी जो कुल पांच किलो वजन के थे, 3 से 5 मीटर की दूरी में सीरीज में लगाये थे, जो आपस में कमांड स्विच से जुड़े हुए थे। जानकारी मिलने पर बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा उन्हें बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। सुरक्षाबलों की सतर्कता व सूझबूझ से एक वार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल हो गये और जवानों को बड़ी कामयाबी मिली। जवानों ने आईईडी किया नष्ट
CG Naxal News: एएसपी ने बताया कि बीडीएस
बीजापुर की टीम ने बीयर बॉटल और टिफिन में रखे आईईडी को सुरक्षित रूप से निकाला औक कुछ दूरी पर जंगल में ले जाकर नष्ट कर दिया। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने में कामयाबी मिली।
साल 2025 में बस्तर में आईईडी ब्लास्ट और आईईडी मिलने की घटनाएं 13 अप्रैल 2025: बीजापुर रानीबोदली कत्तूर मार्ग में 20 किलो का IED डिफ्यूज किया। 10 अप्रैल 2025: बीजापुर में एरिया डोमिनेशन पर निकली कोबरा टीम बाल बाल नक्सलियों के आईईडी से बाल बाल बची।