scriptCG News: मनरेगा कर्मियों ने पीएम व सीएम को लिखा पत्र, इन मांगों पर विचार करने के लिए की अपील | CG News: MNREGA employees wrote a letter to PM and CM | Patrika News
बीजापुर

CG News: मनरेगा कर्मियों ने पीएम व सीएम को लिखा पत्र, इन मांगों पर विचार करने के लिए की अपील

CG News: मनरेगा कर्मियों ने पीएम व सीएम को पत्र लिखा और सेवा सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा विषय पर संवेदनशीलता पूर्वक विचार करने की मांग की।

बीजापुरMar 27, 2025 / 03:02 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: मनरेगा कर्मियों ने पीएम व सीएम को लिखा पत्र, इन मांगों पर विचार करने के लिए की अपील
CG News: बीजापुर जिले के मनरेगा कर्मचारियों ने 3 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के पहले दिन प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री को भेजे पत्र में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर चुके कर्मचारियों की बड़ी संख्या है।

CG News: इन राज्यों में मनरेगा कर्मचारियों के लिए बनाई गई पॉलिसी

वर्षों सेवा देने के बाद भी हम कर्मचारियों के लिए न मानव संसाधन नीति बन पाई है और न ही नियमितीकरण हो पाया है। जबकि राजस्थान में 9 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके मनरेगा कर्मचारियों को नियमित किया गया है। मध्यप्रदेश, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों में मनरेगा कर्मचारियों के लिए बेहतर वेतनमान, सुविधा एवं पॉलिसी बनाई गई है।
यह भी पढ़ें

CG News: मनरेगा मजदूरों ने दी आंदोलन की चेतावनी, कहा- दो माह की नहीं मिली मजदूरी

कर्मचारियों ने पीएम एवं सीएम से की ये अपील

CG News: संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन जिलों में मन की पाती के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा को लिखकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से अपनी सेवा सुरक्षा, सुरक्षा के लिए सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की अपील किया है।

Hindi News / Bijapur / CG News: मनरेगा कर्मियों ने पीएम व सीएम को लिखा पत्र, इन मांगों पर विचार करने के लिए की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो